Breaking News:
Swami Prasad Maurya

Rae Bareilly में कार्यक्रम के दौरान युवक ने पीछे से आकर पूर्व मंत्री Swami Prasad Maurya पर किया हमला

Lucknow Desk: उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष Swami Prasad Maurya पर हमला हुआ है। यह हमला रायबरेली में हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, Swami Prasad Maurya को एक युवक ने पीछे से आकर तमाचा जड़ दिया। मौके पर मौजूद Swami Prasad Maurya के समर्थकों ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया, फिर युवक को पीटा और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बता दें, Swami Prasad Maurya बुधवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फतेहपुर जा रहे थे। उनका स्वागत करने के लिए रायबरेली में बड़ी संख्या में उनके समर्थक इकट्ठा हुए थे। इस दौरान गाड़ी से उतरने के बाद जैसे ही समर्थकों ने Swami Prasad Maurya को फूल की माला पहनानी शुरू की, तभी समर्थक के भेष में हमलावर ने माला पहनाने के बहाने Swami Prasad Maurya पर हमला कर दिया है।

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हमला करने के बाद हमलावर ने भागने की कोशिश की थी, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर कुटाई कर दी।

समर्थकों ने की हमलावर की पिटाई

इस दौरान बड़ी संख्या में Swami Prasad Maurya के समर्थक भी वहां मौजूद थे, जिसके बाद उन्होंने उसे पकड़ लिया और बुरी तरह से पिटाई कर डाली। इस दौरान पुलिस को भी आरोपी युवक को छुड़ाने में काफी मशक़्क़त करनी पड़ी। जिसके बाद पुलिस किसी तरह उन्हें छुड़ा अपने साथ ले गई।

मिली जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है यह युवक अपने साथी के साथ आया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अपने साथ थाने ले गई हैं, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। यह दोनों आरोपी कौन थे अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।


Comment As:

Comment (0)