Breaking News:
Shakti Dubey

UPSC Civil Services Final Result 2024 जारी, Shakti Dubey बनीं टॉपर

Lucknow Desk: संघ लोक सेवा आयोग ने आज, 22 अप्रैल को UPSC Civil Services Final Result 2024 घोषित कर दिया है। UPSC Civil Services Final Result 2024 में शक्ति दुबे ने रैंक 1 हासिल किया है। वहीं हर्षिता गोयल दूसरे और डोंगरे अर्चित पराग तीसरे स्थान पर हैं। इस साल UPSC Civil Services Final में कुल 1,009 उम्मीदवार शामिल हुए थे। बता दें कि फाइनल मेरिट लिस्ट 1009 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इसमें से सामान्य वर्ग से 335, ईडब्ल्यूएस वर्ग से 109, ओबीसी से 318, एससी से 160 और एसटी वर्ग से 87 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

UPSC Civil Services Final Result 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं। इसमें यूपीएससी सीएसई उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर हैं।

UPSC Civil Services Final Result 2024 टॉपर के नाम

  • शक्ति दुबे
  • हर्षिता गोयल
  • डोंगरे अर्चित पराग
  • शाह मार्गी चिराग
  • आकाश गर्ग
  • कोमल पुनिया
  • आयुषी बंसल
  • राज कृष्ण झा
  • आदित्य विक्रम अग्रवाल
  • मयंक त्रिपाठी

UPSC Civil Services Final Result 2024 कैसे चेक करें

  • UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • UPSC सिविल सेवा फाइनल रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर चेक करने होगा।
  • पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करें।

टॉप-5 में तीन लड़ियां

UPSC Civil Services Final Result 2024 में प्रयागराज की शक्ति दुबे ने ऑल इंडिया में पहला स्थान हासिल की हैं। जानकारी के अनुसार, शक्ति दुबे ने बायोकेमिस्ट्री विषय से साल 2016 में पोस्ट ग्रेजुएशन की थीं। वहीं दूसरे स्थान पर हर्षिता गोयल शाह मूल रुप से हरियाणा की रहने वालीं हैं। वो पिछले कई सालों से गुजरात के वडोदरा में रह रही हैं। इस साल के टॉप-5 में 3 लड़कियां शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:- Sharbat Jihad मामले में फंसे बाबा रामदेव, High Court ने लगाई फटकार


Comment As:

Comment (0)