
Saif Ali Khan News: सैफ अली खान पर हमला करने वाले 2 संदिग्ध कैमरे में आए नजर, जानें कौन हैं ये लोग?
Saif Ali Khan News: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर एक अज्ञात हमलावर ने चाकू से हमला किया। इस दौरान उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई। पुलिस ने मामले की जांच के लिए 7 टीमें गठित की हैं। इसी बीच पुलिस को एक CCTV फुटेज मिला है। जिसमें दो संदिग्ध नजर आए हैं, जिनमें से एक हमलावर हो सकता है। इस हमले ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सूत्रों ने दावा किया है कि इन दोनों संदिग्धों में से ही कोई एक संदिग्ध हो सकता है, जिसने सैफ अली खान पर हमला किया है। हालांकि पुलिस अभी तक पर ये निर्णय पर नहीं पहुंच पा रही है कि दोनों में से कौन हो सकता है हमलावर, फिलहाल दोनों की तलाश चल रही है।
यह भी पढ़ें:- Saif Ali Khan News: सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हुआ हमला, लीलावती अस्पताल में कराया गया भर्ती
घटना से 2 घंटे पहले के फुटेज की हुई थी जांच
बता दे कि मुंबई पुलिस ने घटना के पहले से दो घंटे तक के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, लेकिन घर के अंदर कोई आते नहीं दिख रहा है। पुलिस को शक है कि हमलावर पहले से बिल्डिंग और घर में घुसा था। वहीं अब पुलिस को अन्य सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए हैं।
सैफ पर हमला कैसे हुआ?
मिली जानकारी के अनुसार, हमलावर रात करीब दो बजे एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसा। पहले पहले वह बच्चों के कमरे में गया। वहां उसका घर की नौकरानी से झगड़ा हो गया। शोर सुनकर सैफ मौके पर पहुंचे जहां दोनों के बीच गरमागरम बहस शुरू हो गई। इसके बाद गुस्से में आकर चोर ने सैफ और नौकरानी पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में सैफ अली को छह बार चाकू मारा गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। नौकरानी भी घायल हो गई है।
यह भी पढ़ें:- Saif Ali Khan News: सैफ अली खान पर हुए हमले से गरमाई महाराष्ट्र की सियासत, विपक्ष ने उठाया कानून व्यवस्था पर सवाल
- Saif Ali Khan News
- saif ali khan news
- saif ali khan news today
- saif ali khan news hindi
- saif ali khan crime news
- saif ali khan
- saif ali khan latest news
- saif ali khan latest news
- saif ali khan news update
- saif ali khan attack news
- saif ali khan attacked news
- attack on saif ali khan news
- saif ali khan stabbing news
- saif ali khan hindi news live
- saif ali khan son
- saif ali khan actor latest news
- saif ali khan safe
- saif ali khan stab
- saif ali khan live
- saif ali khan wife