Breaking News:
independence day

TV24 Network में बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, MD डॉ. सत्येन्द्र कुशवाहा ने किया ध्वजारोहण

Lucknow Desk: पूरे देश में आज 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम और गर्व के साथ मनाया जा रहा है। आज़ादी की इस ऐतिहासिक घड़ी को पूरे देशवासियों ने एकजुट होकर मनाया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लगातार बारहवीं बार लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और देशवासियों को संबोधित किया। इस बार स्वतंत्रता दिवस की थीम नया भारतरखी गई है, जो आत्मनिर्भरता, प्रगति और नवाचार के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है।

देश के कोने-कोने में आज़ादी का जश्न मनाया जा रहा है। स्कूल, कॉलेज, सरकारी एवं निजी संस्थानों में ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से देशभक्ति का माहौल बना हुआ है।

इसी क्रम में TV24 Network में भी स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस खास मौके पर TV24 Network के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सत्येन्द्र कुशवाहा ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। राष्ट्रगान और देशभक्ति गीतों के साथ माहौल को देशप्रेम से सराबोर कर दिया गया।

कार्यक्रम में TV24 Network के सभी सदस्यों के साथ-साथ कई गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे। सभी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और देश की प्रगति में योगदान देने की शपथ ली।

TV24 Network परिवार की ओर से समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिन्द! जय भारत!


Comment As:

Comment (0)