
Bihar में 'वोट अधिकार यात्रा' के दौरान हादसा, राहुल-तेजस्वी की गाड़ी से पुलिसकर्मी घायल
Lucknow Desk: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है। चुनाव से पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' कर रहे हैं। आज मंगलवार, 19 अगस्त को राहुल गांधी की यात्रा का तीसरा दिन है। इस दौरान एक हादसा हो गया। दरअसल, राहुल, तेजस्वी समेत विपक्षी के कई बड़े नेता नवादा में रोड शो कर रहे थे, तभी नेताओं की गाड़ी ने यात्रा में सुरक्षा के लिए तैनात एक पुलिसवालों को टक्कर मार दी, जिससे वह पुलिस वाला घायल हो गया।
बता दें, हादसे का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि जिस गाड़ी पर राहुल, और तेजस्वी सवार थे, उसी गाड़ी ने एक पुलिसवालों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पुलिल नीचे चला गया, जिसे वहां मौजूद लोगों ने उसे खींचकर बाहर निकाला। पुलिसवाले के पैर भी काफी चोट आई है। राहुल ने तुरंत उन्हें पास बुलाकर हालचाल की जानकारी ली। पुलिसवाले यात्रा के लिए ही सुरक्षा में तैनात थे।
बिहार में ‘वोट अधिकार यात्रा’को लेकर सियासत तेज है। जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की ‘वोट अधिकार यात्रा’ तीसरे दिन नवादा पहुंची। इस दौरान राहुल की यात्रा पर तंज कसते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, "राहुल गांधी के पास कोई काम नहीं है, हर कोई जानता है कि उनके परिवार ने 55 वर्षों तक देश और बिहार को लूटा है, इसलिए चाहे वह लालू यादव का शासन हो या कांग्रेस पार्टी का शासन हो, पूरा देश जानता है कि यह गांधी परिवार है जिसने इस देश को लूटा है... जब उन्होंने और उनके परिवार ने देश को लूटा है, तो यह कैसे संभव है कि उन्हें (मतदाता अधिकार यात्रा का) कोई लाभ मिलेगा।