
UP By-Election 2024: वोटिंग के बीच CM योगी, अखिलेश यादव और BSP सुप्रीमो मायावती ने मतदाताओं से किया ये अपील
UP By-Election 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। वोटिंग की प्रक्रिया आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इन सभी सीटों पर कुल 90 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 11 महिला प्रत्याशी हैं। वहीं ये मुकाबला सीएम योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच सीधा है। इसी के साथ सीएम योगी और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है।
सीएम योगी ने किया पोस्ट
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- ‘उत्तर प्रदेश की मीरापुर, गाजियाबाद, कुंदरकी, खैर, करहल, सीसामऊ, कटेहरी, मझवां और फूलपुर विधानसभा सीटों पर आज मतदान होने जा रहा है। सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि उत्तर प्रदेश की अविराम विकास यात्रा को और गति व शक्ति प्रदान करने हेतु मतदान अवश्य करें। 25 करोड़ प्रदेश वासियों के जीवन में व्यापक एवं सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए एकजुट होकर वोट करें। ध्यान रहे, पहले मतदान-फिर जलपान।’
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी किया पोस्ट
वहीं मतदाताओं से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा- ‘उप्र में जिन 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, वहाँ के सभी मतदाताओं से ये अपील है कि अपने भविष्य और संविधान के प्रति वचनबद्ध रहते हुए, अपना वोट डालने ज़रूर जाएं। करें सौ प्रतिशत मतदान! रहें सौ प्रतिशत सावधान!’
बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी किया पोस्ट
इसके बाद बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने लिखा- ‘महाराष्ट्र व झारखण्ड राज्य में विधानसभा के लिए हो रहे आमचुनाव के साथ ही यूपी में 9 विधानसभा की सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भी समस्त वोटरों से ’पहले मतदान फिर जलपान’ के संकल्प के साथ वोट डालने की अपील। वोट के जरिए पार्टी व सरकार को जनहित एवं जनकल्याण के लिए बाध्य करना जरूरी।