Breaking News:
अनिरुद्धाचार्य के पिता ने वायरल वीडियो पर पेश की सफाई

Aniruddhacharya के पिता ने उत्पीड़न का लगाया आरोप!, बेटे के आश्रम में मेरे साथ...

Lucknow Desk: वृंदावन के कथावाचक Aniruddhacharya इन दिनों अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में हैं। दरअसल, हाल ही में अनिरुद्धाचार्य ने 25 साल की लड़कियों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद पूरे देश भर में उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा था। अब हाल ही में Aniruddhacharya के पिता Ram Naresh Tiwari ने बेटे पर गंभीर आरोप लगाते नजर आए हैं। Aniruddhacharya के पिता Ram Naresh Tiwari का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह आरोप लगाते हैं कि बेटे के आश्रम में मेरे साथ गलत हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद उन्होंने सफाई दी।

पिता ने क्या था वायरल वीडियो में?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में Aniruddhacharya के पिता Ram Naresh Tiwari आश्रम में अपने उत्पीड़न की बात कहते हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही जमकर वायरल हो गया। इसके बाद Aniruddhacharya के आश्रम की तरफ़ से Aniruddhacharya के पिता Ram Naresh Tiwari का स्पष्टीकरण जारी किया गया है। Aniruddhacharya का वृंदावन में गौरा गोपाल आश्रम है। वायरल वीडियो में वे कहते हुए सुनाई दे रहे थे कि आश्रम के लोग उनका लगातार उत्पीड़न कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी से उन्होंने अपने साथ हो रही उत्पीड़न के खिलाफ एक्शन की मांग की थी।

वायरल वीडियो पर क्या बोले Aniruddhacharya के पिता?

वीडियो वायरल होने पर Aniruddhacharya के पिता ने दावा किया है वीडियो में छेड़छाड़ करके उसे दुष्प्रचार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। आश्रम में एक लापरवाह कर्मचारी को डांटने की घटना से जुड़ा वो पुराना वीडियो है। आख़िर में उन्होंने कहा है कि उनका वायरल वीडियो अगर यूं ही चलता रहा तो वो इस मामले में क़ानूनी कार्रवाई भी करेंगे।


Comment As:

Comment (0)