
kainchi dham : कैंची धाम को लेकर बड़ी खबर, मिलने वाली ये सुविधा !
Lucknow Desk : कैंची धाम को लेकर बड़ी खबर सुनी आपने। बता दें कि उत्तराखंड के कैंची धाम मंदिर के पास बाबा नीम करोली का मंदिर हैं। इस मंदिर में रोजना भारी संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। इससे इलाके में ट्रैफिक जाम की समस्या हो जाती है। अब लोगों को यहां आने पर ट्रैफिक जाम का सामना न करना पड़े, इसके लिए कैंची धाम आने वाले भक्तों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जाएगी। बता दे कि इसके लिए नैनीताल की डीएम की ओर से राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था। जिसके लिए शासन ने मंजूरी प्रदान कर दी है। अब पर्यटन विभाग ने ये जानने के लिए सर्वे कराएगा कि इलाके की धारण क्षमता कितनी है. इसमें वाहनों के नंबर प्लेट पहचान के लिए एएनपीआर कैमरों के साथ-साथ भक्तों की हेड काऊंटिंग के लिए मंदिर के दरवाजे पर कैमरे लगाने का काम किया जा रहा है। वहीं जब स्थानीय डीएम से बात किया गया तो उन्होनें बताया कि सरकर को भेजे गए प्रस्ताव के बाद अब पर्यटन विभाग ने कैंची धाम और उसके आसपास के इलाकों की धारण क्षमता जानने के लिए सर्वे कराने और अलग-अलग जगहों पर कैमरे लगाने के लिए टीम का गठन कर काम शुरू कर दिया है। इसके लिए कैंची धाम एसडीएम को टीम को गाइड करने और सहयोग करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।