Breaking News:
Shashi Tharoor

पाकिस्तान को बेनकाब करने अमेरिका रवाना हुए Shashi Tharoor, बोले- आतंकवाद पर चुप नहीं...

Lucknow Desk: ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकवाद पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ विदेश दौरे पर कांग्रेस सांसद Shashi Tharoor निकले पड़े हैं। इस दौरान Shashi Tharoor ने शुक्रवार को नई दिल्ली में बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि आतंकवाद पर अब देश चुप नहीं बैठेगा, यह मिशन दुनिया को याद दिलाएगा कि भारत किन मूल्यों के साथ खड़ा है।

बता दें, कांग्रेस सांसद Shashi Tharoor विदेश जाने वाले सात प्रतिनिधिमंडलों में से एक की नेत़ृत्व कर रहे हैं। कांग्रेस द्वारा Shashi Tharoor का नाम नहीं दिए जाने के बाद भी पीएम मोदी और केंद्र सरकार ने उन पर भरोसा जताते हुए उनको सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया है।

विदेश जाने से पहले Shashi Tharoor ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने कहा, 'मैं सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने हुए पांच देशों की यात्रा पर जा रहा हूं। इन पांच देशों में गुयाना, पनामा, कोलंबिया, ब्राजील और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं। हम वहां इसलिए जा रहे हैं, ताकि देश के लिए बोल सकें। इस भयावह संकट के बारे में बोल सकें, जिसमें हमारे देश पर आतंकवादियों ने सबसे क्रूर तरीक से हमला किया।

Shashi Tharoor ने आगे कहा, हमें अपने देश के लिए अपनी प्रतिक्रिया के लिए स्पष्टता और दृढ़ विश्वास के साथ बोलने की जरूरत है। दुनिया को यह संदेश देना है कि हम आतंकवाद से चुप नहीं रहेंगे। हम नहीं चाहते कि दुनिया हमारी अनदेखी करे। हम नहीं चाहते कि उदासीनता सच्चाई पर विजय पाए।

उन्होंने आगे कहा कि यह एक शांति का मिशन है। हमारे लिए यह उम्मीद का मिशन है। यह एक ऐसा मिशन है जो एक दिन दुनिया को याद दिलाएगा। भारत के सभी मूल्यों के लिए खड़ा है जिन्हें हमें आज दुनिया में बनाए रखने की जरूरत है, शांति, लोकतंत्र, स्वतंत्रता, न कि नफरत, हत्या और आतंक। जय हिंद।

वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर Shashi Tharoor ने कहा कि हम 9/11 सामरक का दौरा करेंगे। दुनिया को याद दिलाएंगे कि हम, उन लोगों की तरह जिनके बारे में वे सोच रहे हैं, एक आतंकवादी हमले के शिकार हुए हैं और सिर्फ इस एक हमले के नहीं, बल्कि पिछले चार दशकों में हुए आतंकवादी हमलों के शिकार हुए हैं।

यह भी पढ़ें:- NITI Aayog Meeting : PM Modi की अध्यक्षता में आज नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक, किन मुद्दों पर होगी बात?


Comment As:

Comment (0)