Breaking News:
Ujjain Mahakal

Ujjain Mahakal : उज्जैन के दर्शन करने पहुंचे अभिनेता अक्षय कुमार , क्रिकेटर शिखर धवन भी दिखे साथ

Lucknow Desk : शनिवार को उज्जैन में अभिनेता अक्षय कुमार देखे। अभिनेता अपने जन्मदिन के मौक पर परिवार सहित बाबा महाकाल के दर्शन करने यहां पहुंचे। इस दौरान उनके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शिखर धवन भी महाकाल दरबार में दिखे। इस मौके पर उनके साथ क्रिकेटर शिखर धवन भी मौजूद थे। दोनों ने पहले भगवान महाकाल के दर्शन किए और विधिवत पूर्जा अर्चना के बाद केक काटा। इस सेलिब्रेशन में अक्षय कुमार के अन्य दोस्त मित्र भी शामिल हुए। बता दें कि अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म OMG-2 की शूटिंग भी उज्जैन में हुई है। 

अभिनेता अक्षय कुमार ने भस्म आरती में बाबा महाकाल के दिव्या दर्शनों का लाभ तो लिया ही लेकिन इसके साथ ही उन्होंने मंदिर के पुजारी पं. आशीष गुरु से यहां की परंपराओं की जानकारी भी ली। याद रहे कि अभिनेता अक्षय कुमार इसके पहले भी बाबा महाकाल के दरबार में कई बार आ चुके हैं, लेकिन आज जन्मदिन पर वे सिर्फ और सिर्फ बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दिए। जहां उन्होंने बाबा महाकाल से अपनी आने वाली फिल्म मिशन रानीगंज की सफलता की कामना भी की। 

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शिखर धवन भी थे साथ
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शिखर धवन भी आज बाबा महाकाल के दर्शन करने भस्म आरती में मंदिर पहुंचे थे जहां वह सफेद कलर के शोले में दिखाई दिए उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन व पूजन करने के साथ ही बाबा महाकाल से वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की विजयश्री की कामना की।

एसपी सचिन शर्मा से हाथ मिलाते अक्षय कुमार

अक्षय कुमार के साथ महाकाल मंदिर पहुंचे सभी लोगों ने बाबा के निराकार से सकार स्वरूप के दर्शन किए.अक्षय कुमार की यह धार्मिक यात्रा नितांत व्यक्तिगत थी। महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित आशीष शर्मा ने बताया कि अक्षय कुमार एक सामान्य भक्त की तरह बाबा महाकाल के दरबार में आए और विश्व कल्याण की कामना के साथ बाबा के दर्शन पूजन में हिस्सा लिए थे। उन्होंने बताया कि दर्शन के बाद वह अपने मित्रों के साथ जन्मदिन मनाने के लिए यहां से निकल गए। 


Comment As:

Comment (0)