
दो-दो वोटर आईडी की सच्चाई Vijay Kumar Sinha ने बताई, जानें क्या बोले डिप्टी CM?
Lucknow Desk: बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन में रोज नए-नए खुलासे हो रहे है। जिसके वजह से सियासत और भी गर्म होती जा रही है। RJD के नेता तेजस्वी यादव पर दो मतदाता पहचान पत्र रखने का आरोप लगा है। जिस पर चुनाव आयोग ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है, लेकिन अब बिहार के डिप्टी CM Vijay Kumar Sinha भी ऐसे मामले में फंसते नजर आ रहे हैं।
इस बीच रविवार को CM Vijay Kumar Sinha ने पत्रकारों से अपनी बात रखी और बताया कि एक जगह से नाम हटाने का फॉर्म मैनें भरा है। विजय कुमार सिन्हा ने आगे कहा कि पहले पटना में मेरे पूरे परिवार का नाम था। अप्रैल 2024 में मैंने अपना नाम लखीसराय विधानसभा में जोड़ने के लिए आवेदन किया है। यहां से विलोपित करने का भी फॉर्म भरा था। उस समय का प्रमाण मेरे पास है। किसी कारण से नाम नहीं हटा तो मैंने BLO को बुलाकर लिखित में आवेदन दिया और रिसीविंग लिया।
CM Vijay Kumar Sinha ने ये भी कहा कि मेरे पास दोनों कागज है। मेरा विलोपित का फॉर्म रिजेक्ट हुआ है। मैं एक ही जगह से वोटिंग करता हूं। पिछली बार भी मैंने केवल लखीसराय से वोटिंग की थी। इस बार भी प्रारूप वहीं से भरा है। हमलोग इस तरह का खेल नहीं खेलते हैं, संवैधानिक संस्था को कलंकित करने का काम नहीं करते हैं। उनको ये शोभा नहीं देता है, पूरे तथ्य की जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।
बहरहाल, CM Vijay Kumar Sinha ने यह साफ कहा है कि किसी टेक्निकल कारण से उनका नाम एक जगह से नहीं हट पाया था, इसलिए दोबारा बीएलओ को आवेदन देकर नाम हटाने को कहा है। 5 अगस्त को ही इसका फार्म भर दिया था। उन्होंने बीते लोकसभा चुनाव में सिर्फ लखीयराय से ही वोटिंग की थी।