
Hera Pheri 3
Hera Pheri 3: अक्षय और परेश रावल में जंग! अक्षय ने ठोका 25 करोड़ का जुर्माना!
हेरा फेरी फ्रेंचाइज की तीसरी फिल्म हेरा-फेरी 3 जिसे लेकर फैंस लगभग पिछले 19 सालों से इंतजार कर रहे हैं वो फिल्म किसी ना किसी कारण से उन 19 सालों तक चर्चा का विषय भी रही और फिर किसी ना किसी कारण से लटकती भी रही है। पर अब एकबार फिर फिल्म के लटकने के साथ ही बड़ा बवाल भी शुरु हो गया है। जी हां दरअसल कुछ दिनों से खबरें चल रहीं थी कि परेश रावल ने हेरा-फेरी 3 बीच में ही छोड़ दी है। जहां पर पहले ऐसी रिपोर्टस आईं कि परेश रावल ने डायरेक्टर प्रियदर्शन से क्रिएटिव डिफ्रेंसेज के चलते 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है। पर तब फैंस को भरोसा नहीं हुआ कि क्या सच में ऐसा हुआ है पर उसके बाद खुद परेश रावल ने X पर पोस्ट करके ये बात साफ कर दी कि वो हेरा फेरी के अगले पार्ट का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि उन्होंने साथ में ये भी बताया कि 'हेरा फेरी 3' से वो क्रिएटिव डिफ्रेंसेज के चलते बाहर नहीं हुए हैं। परेश रावल ने लिखा, 'मैं ये बात रिकॉर्ड में रखना चाहता हूं कि हेरा फेरी 3 से बाहर होने का मेरा फैसला क्रिएटिव डिफ्रेंसेज के कारण नहीं था। मैं फिर से दोहराता हूं कि फिल्ममेकर के साथ कोई क्रिएटिव डिफ्रेंसेज नहीं हैं। मैं डायरेक्टर मिस्टर प्रियदर्शन के प्रति बहुत प्यार, सम्मान और विश्वास रखता हूं। तो खैर ये तो था परेश रावल का मामला पर अब अगर मुद्दे पर आएं और जो हमारे आज के वीडियो का टाइटल भी है। तो अब इस पूरे मामले में रिपोर्टस कि मानें तो अक्षय कुमार भी कूद पड़े हैं। जी हां हम सभी को पता है कि अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल इस मूवी का सबसे बड़ा पार्ट हैं तो इसी के चलते अक्षय कुमार ने परेश रावल पर 25 करोड़ का जुर्माना ठोक दिया है। हालांकि इसकी अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। पर रिपोर्टस में यही दावा किया जा रहा है कि परेश रावल ने इस फिल्म के लिए बाकायदा कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और शूटिंग शुरू हो गई थी। साथ ही उन्होंने एडवांस फीस भी ले ली थी। ऐसे में उनके बीच में फिल्म छोड़ने की वजह से शूटिंग पर लगे करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। बताते चलें कि ऐसा भी कहा जा रहा है कि केस से जुड़े एक करीबी सूत्र ने कहा है “अगर परेश जी को फिल्म नहीं करनी थी तो पहले ही मना कर सकते थे, लेकिन उन्होंने न सिर्फ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया, बल्कि भी पैसे लिए और शूटिंग में भी शामिल हुए। ऐसे में फिल्म को बीच में छोड़ना बहुत अनप्रोफेशनल बिहेवियर है।”जिसके बाद यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया है।
गोविंदा बनेंगे नए बाबू राव ?
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि मेकर्स परेश रावल की जगह किसी और एक्टर को फिल्म में लेंगे, परेश रावल को मनाएंगे या फिल्म बंद कर देंगे। या फिर मेकर्स कोई तीसरा रास्ता निकालने की सोचेंगे और बाबूराव के कैरेक्टर के रूप में किसी और को पेश करेगें। जिसमें कई बड़े कॉमेडी एक्टर्स का नाम निकलकर आ रहा है। जिसमें सबसे ऊपर गोविंदा जैसे दिग्गज कलाकारों के नाम भी सामने आने लगे हैं। बता दें कि गोविंदा और अक्षय कुमार की जोड़ी ने इससे पहले भी भागम-भाग जैसी कल्ट कॉमेडी मूवी में काम किया है हालांकि ये जरूर था तब उस फिल्म में परेश रावल भी थे जिनकी जगह पर गोविंदा को लाया जा सकता है। तो अगर ऐसा होता है तो फैंस को एक बार फिर से अक्षय कुमार और गोविंदा साथ देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इस फिल्म के साथ गोविंदा का एक सॉलिड कमबैक भी देखने को मिल सकता है।
कौन बनेगा नया बाबूराव ?
हालांकि गोविंदा के अलावा दूसरे कलाकारों कि बात करें तो संजय मिश्रा, विजय राज साथ ही एक और कॉमेडी के जादूगर पंकज त्रिपाठी का नाम भी सामने आ रहा है जो इस फिल्म में चार चांद लगा सकते हैं। हालांकि एक बात जरूर है अगर परेश रावल इस फिल्म को करने के लिए बिल्कुल माने ही ना फिर ये नाम ठीक हैं पर फैंस अभी भी यही सोच रहें होंगे कि मेकर्स किसी तरह से परेश रावल को ही मना लें क्योंकि उन्होंने जो कर दिया है पिछली दो फिल्मों में वो शायद किसी के लिए भी आसान नहीं होगा और उस बाबू राव के किरदार में पूरी तरह ढल चुके हैं। तो ऐसे में जाहिर है कि फैंस उन्हे ही बाबूराव बनते देखना चाह रहे होंगे।
खैर अब देखते हैं कि आगे और क्या कुछ अपडेट निकलकर आती है। किसे बाबू राव बनाया जाता है परेश रावल को ही या किसी और एक्टर को और किसी और को अगर बनाया जाता है तो वो कौन होगा ये भी देखना दिलचस्प होगा। साथ ही हमारी निगाहें इस पर भी रहेंगी की फिल्म तो कम से कम रीलीज हो रही है या फिर परेश रावल के हटने के साथ ही फिर से एक बार हेरा-फेरी पर कोई ग्रहण लग जाएगा। खैर इन मामलों पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है कॉमेंट बॉक्स में बताना ना भूलें और क्या लगता है आपको कि कैसा होने वाला है हेरा-फेरी 3 का भविष्य ?