Breaking News:
Anant Singh and Lalan Singh

ललन सिंह के साथ दिखेंगे पूर्व बाहुबली विधायक Anant Singh, मोकामा में करेंगे रैली

Lucknow Desk: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले है। चुनाव से पहले सभी राजनीति दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे है। इसी बीच एक नाम चर्चित है वह नाम है मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक Anant Singh। बता दें, विधायक Anant Singh और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह एक साथ नजर आएंगे। यह पहली बार है जब जेल से बाहर आने के बाद अनंत सिंह केंद्रीय मंत्री के साथ रैली करेंगे। ऐसे में इस कार्यक्रम को लेकर ख़ास तैयारियां शुरू कर दी है।

पूर्व विधायक Anant Singh 30 अगस्त को करेंगे रैली

मिली जानकारी के अनुसार, मोकामा के पूर्व विधायक Anant Singh आगामी 30 अगस्त को मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह के साथ पटना से बड़हिया बाहा तक की रैली करेंगे। इन दोनों नेता का काफ़िला सुबह 9 बजे पटना से निकलेगा। इस दौरान दोनों नेता साथ ही मोकामा विधानसभा में रैली करेंगे। इसके साथ ही जनता से मुलाक़ात कर उनकी समस्या को भी सुनेंगे।

काफी सुर्ख़ियों में रहता है मोकामा

बता दें, मोकामा विधानसभा क्षेत्र काफी सुर्ख़ियों में रहता है। इसका कारण यह है कि विधानसभा क्षेत्र बाहुबलियों से जुड़ा हुआ है। Anant Singh यहां से पांच बार विधायक रहे हैं। वह लगातार एक तरफा जीत हासिल किए हैं। ऐसे में अब छठी बार Anant Singh यहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं। ऐसे में वह कह भी चुके हैं कि जेडीयू से उनका टिकट तय है। हालांकि, इस क्षेत्र से आने वाले जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने बयान दिया है उन्होंने कहा है कि मोकामा के पूर्व विधायक ने कुछ काम नहीं किया है। इसको लेकर दोनों तरफ से जुबानी हमले भी हुए।


Comment As:

Comment (0)