Breaking News:
Sukanya Samriddhi Yojana

बेटी हैं तो आपको मिलेंगे 27 लाख रुपए !

Lucknow Desk : अगर आपके घर में भी बेटी पैदा हुई है तो अब आपको 27 लाख रुपए मिल सकते हैं। दरअसल, केंद्र सरकार की ऐसी योजना मौजूद है, जो आपकी बेटी के जन्म से लेकर उसके बड़े होने तक आर्थिक रूप से आपको इतना मजबूत बना सकती है कि 21 साल बाद आपके पास पूरे 27 लाख रुपये तक की रकम हो सकती है वो भी हर महीने थोड़ी-सी बचत के जरिए। इस योजना का नाम है सुकन्या समृद्धि योजना, जिसमें सरकार 8.2% का आकर्षक ब्याज देती है और टैक्स छूट भी मिलती है। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आप महज 250 रुपये से खाता खुलवा सकते हैं। इस योजना में 15 साल तक पैसा जमा कराना होता है। हालांकि पैसा 21 साल पूरे होने पर मिलता है। अगर आप इतने रुपये हर महीने जमा कराते हैं तो मैच्योरिटी के वक्त आपकी बेटी को 1,38,653 रुपये मिलेंगे। जबकि आपको सिर्फ 45,000 रुपये ही जमा करने पड़ेंगे। इस योजना के तहत हर साल अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा करा सकते हैं। अप्रेल-2023 से मई-2025 तक की अवधि में जबलपुर रीजन में 11 लाख 36 हजार 463, इंदौर रीजन में 10 लाख 65 हजार 342 और डिवीजन रिपोर्टिंग सर्किल में 5 लाख 24 हजार 69 खाते खोले गए हैं।


Comment As:

Comment (0)