
Iqra Hasan का अश्लील वीडियो वायरल, माफी मांगने पर छोड़ा, सांसद की दरियादिली !
Lucknow Desk : सोशल मीडिया आजकल सबके लिए हानिकारक साबित हो रहा हैं। आए दिन कुछ ना कुछ हो रहा हैं। कभी किसकी आईडी हैंक हो रही तो कहीं किसी का AI से गलत वीडियों बनाया जा रहा हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश की कैराना सीट से सपा सांसद इकरा हसन के साथ भी कुछ ऐसा हुआ। वो भी तब, जब उन्होंने कुछ किया ही नहीं, पर सोशल मीडिया पर उनकी AI से बनाई गई अश्लील वीडियो ने बवाल मचा दिया.बता दे कि सोशल मीडिया पर तकनीक का खतरनाक उपयोग किया जा रहा हैं और इस खतरनाक उपयोग का शिकार समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन चौधरी हो गई। आपको बता दे कि एक डीप फेक वीडियो सोमवार देर रात वायरल कर दिया गया। यह वीडियो AI तकनीक के जरिये बनाया गया था, जिसे दो नाबालिग बच्चों ने एक फर्जी फेसबुक अकाउंट "इकरा हसन चौधरी एमपी" के नाम से अपलोड किया। वीडियो सामने आते ही उनके समर्थकों में गुस्सा फैल गया। सांसद समर्थक इमरान नदवी ने एक्स पर वीडियो से फोटो काटकर उत्तर प्रदेश पुलिस को टैग कर शिकायत की। डीजीपी के आदेश पर शामली पुलिस ने मामले की जिम्मेदारी साइबर सेल को सौंप दी थी। इसके बाद वीडियो और फर्जी अकाउंट्स की जांच शुरू कर दी गई। वहीं एसपी शामली रामसेवक गौतम ने कहा है कि आरोपियों की पहचान होते ही गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, घटना की गंभीरता को देखते हुए मेवात क्षेत्र की एक सरपंच सामने आई हैं। उन्होंने बच्चों से माफी मंगवाकर खुद एक माफीनामा वीडियो जारी किया है, जिसमें पूरे मेवात की ओर से खेद प्रकट किया गया है। साथ ही सोशल मीडिया से वायरल किए गए पुराने वीडियो को हटवाया गया है। बता दे कि नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका के गांव आमका से दो युवकों ने AI ऐप की मदद से वीडियो बनाया। सिर्फ यह एक मामला नहीं है। फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इकरा हसन चौधरी के नाम से सैकड़ों फर्जी अकाउंट सक्रिय हैं। इनमें सांसद की फोटो और वीडियो का एडिटेड कंटेंट अपलोड किया जाता है। कुछ दिन पहले सांसद की ओर से पुलिस अधिकारियों को फर्जी अकाउंट्स की सूची सौंपी गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है।
पंचायत में मंगवाई गई माफी
आपको बता दे कि सोमवार को जब यह वीडियो सांसद इकरा हसन तक पहुंचा, तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए। जांच में पता चला कि यह वीडियो नूंह जिले से बनाया गया है। उन्होंने तुरंत महिला कांग्रेस की नूंह जिला अध्यक्ष रजिया बानो को मामले की जानकारी दी और कार्यवाही की मांग की। रजिया ने सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर सोमवार की रात गांव आम का में पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात की। जांच में सामने आया कि गांव के दो नाबालिग लड़कों ने मिलकर सांसद के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया था। उन्होंने AI तकनीक से सांसद का चेहरा जोड़कर दो आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किए थे। पूछताछ में दोनों लड़कों ने स्वीकार किया कि उन्होंने यह हरकत सिर्फ मजे और लोकप्रियता के लिए की थी। मामले को देखते हुए गांव में देर रात एक पंचायत बुलाई गई जिसमें गांव के बुजुर्ग, सरपंच, और दोनों लड़कों के परिवार भी शामिल हुए। पंचायत के दौरान लड़कों की हल्की पिटाई की गई और उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाई गई। लड़कों ने भविष्य में इस तरह की गलती न दोहराने का वादा किया। ऐसी वीडियों फोटो वायरल होने से कोई भी आपने आप को सुरक्षित नहीं महसूस कर रहा हैं। अब डर लगाने लगा हैं कि क्या कब गलत तरीके से वायरल हो जाए। क्योंकि हर कोई अब इंस्टा, फेसबुक चला रहा है।