
Odisha : दिन में ज्ञान रात में चोरी, 10 केस थे दर्ज
Lucknow Desk : आज कल क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता हैं। कुछ भी वायरल हो जा रहा हैं। बता दे कि ओडिशा में फेमस यूट्यूबर को गिरफ्तार किया गया है। ओडिशा कमिश्नरेट पुलिस ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी है। आरोपी यूट्यूबर की पहचान कटक जिले के बैदेश्वर इलाके के खजुरीपाड़ा निवासी 42 वर्षीय मनोज कुमार सिंह के रूप में हुई है। बता दे कि ईमानदारी और अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाला ये यूट्यूबर कटक का रहने वाला था। मनोज सिंह ने एक सेल्फ हेल्प गुरु के रूप में ऑनलाइन अपनी पहचान बनाई थी और वह रोज अपने ‘चेंज योर लाइफ’ नाम के यूट्यूब चैनल पर क्राइम फ्री और प्रिंसिपल के मुताबिक जिंदगी जीना सिखाने वाली वीडियो पोस्ट करता था। पुलिस ने सुभाश्री नायक नामक महिला की शिकायत के आधार पर भरतपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले के सिलसिले में मनोज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने खुलासा किया कि वह चोरी की कई घटनाओं में शामिल था। उसके खिलाफ एक दो नहीं बल्कि 10 से भी ज्यादा केस दर्ज हैं। 14 अगस्त को ही उसने भरतपुर थाना क्षेत्र में 200 ग्राम सोने की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। उसके पास से 200 ग्राम सोने के जेवरात और एक लाख रुपये नगद बरामद किए। पुलिस को यह भी पता चला कि आरोपी ने चोरी का 82 ग्राम सोना नयागढ़ स्थित यूएनआई गोल्ड शाखा में 4,73,000 रुपये के बदले गिरवी रखा था। मनोज को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। कमिश्नर पुलिस मनोज को आगे की पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने और उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार करने के लिए अदालत से अनुमति मांग सकती है।