Breaking News:
Munni Devi Rajak

Munni Devi Rajak : लालू की MLC मुन्नी रजक ने पीएम से किए तीखे सवाल !

Lucknow Desk : बिहार में लगातार सियासी बयार बह रही है और इस चुनावी बयार में अब तेज गति से रैलियां और सभाएं की जा रही हैं। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश का सियासी पारा लगातार हाई है। जहां भले ही अभी चुनाव होने में लगभग 4-5 महीने का समय बचा हुआ है। लेकिन प्रदेश में सभी दलों की ओर से अभी से ही माहौल बनाने का काम शुरु कर दिया गया है । जहां सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में सत्ताधारी NDA इस बार बिहार की दो सो तैंतालीस विधानसभा सीटों में से 225 सीटें जीतने का लक्ष्य तय कर रहा है। तो वहीं विपक्ष इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने का दावा कर रहा है और कह रहा है कि इस बार तो बिहार में महागठबंधन की ही सरकार बनेगी। जिसके लिए विपक्ष लगातार अपनी रणनीति बनाते हुए तमाम तरह की बैठकें कर रहा है। साथ ही जनता के बीच में पहुंचते हुए तमाम रैलियां और सभाएं विपक्ष की ओर से की जा रही है।

जिसका फायदा महागठबंधन को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में मिल सकता है। लेकिन इस बीच एक वीडियों खूब वायरल हो रहा हैं। जोकि लालू प्रसाद यादव की पार्टी का है। इनका नाम मुन्नी रजक हैं। मुन्नी रजक एक सामन्य कार्यकर्ता थी। उसके बाद लालू प्रासद यादव की पार्टी में mlc बनीं। लेकिन जिस प्रकार से जिस अदांज से बीजेपी पार्टी को घेरा है। जिस अदांज में प्रंधानमत्री मोदी पर हमला बोला है। उनका वो अदांज खूब चर्चे में हैं। आपको बता दे की बेहद ग्रामीण इलाके से निकालकर विधान परिषद पहुंचने वाली मुन्नी रजक ने वो सवाल पूछ लिए। जिसे पूछने की हिम्मत किसी में नहीं है। बता दें की मुन्नी रजक एक कार्यक्रम में थी जिसका एक हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियों में दिख रहा है की मुन्नी रजक के बगल में खेसारी लाल यादव खड़े है और वो मुस्कुरा रहे है। वो देख रहे है कि एक महिला कैसे उन मुद्दो पर सवाल कर रही है। जिन पर किसी की हिम्मत नहीं होती है। बता दें की मुन्नी रजक सरकार से सवाल कर रही हैं । सरकार से पूछ रही है की आप तो कहते है की पकौड़ा बेचो। लेकिन हम आपसे ये सवाल पूंछते है आप बिहार मत आइए। यहां आने से कोई फायदा नही हैं। आप तो बोलते हैं पकौड़ा बेचो। कहां गए आपके वादे जो आपने किए थे की हर साल 2 करोड़ नौकरी देगें तो उस वादा का क्या हुआ। 


Comment As:

Comment (0)