Breaking News:
taj mahal

Agra : नेता ने ताजमहल के पास की फायरिंग, भेजा गया जेल

Lucknow Desk : सोमवार को ताजमहल के पश्चिमी गेट पार्किंग के पास यलो जोन बैरियर के पास फायरिंग हुई। जिसके बाद सनसनी फैल गई। बता दे कि इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी आजमगढ़ के भाजपा नेता और एलआइसी एजेंट पंकज कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी पंकज फायरिंग कर पुलिस को चकमा देकर भाग गया था. इसके बाद से आरोपी की तलाश हो रही थी।  आरोपी को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर आगरा पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से लाइसेंसी रिवाल्वर और तीन कारतूस के खोखे बरामद किया गया है। पूछताछ में उसने बताया कि उसका मन किया, इसलिए फायरिंग की थी। वहीं हिरासत में लिए गए दो कार चालकों में से एक को पुलिस ने प्रारंभिक जांच में क्लीनचिट दे दी है। मथुरा से कार लेकर आए चालक को पुलिस ने गाली−गलौज का आरोपित बनाया है। आरोपी पंकज कुमार सिंह ताज महल के पश्चिमी गेट पर सोमवार सुबह 9.15 बजे अर्टिगा कार से पहुंचे। आजमगढ़ के बलरामपुर निवासी पंकज ने खुद को भारत सरकार का अधिकारी बताकर ताजमहल गेट तक गाड़ी को ले जाने की बात की। लेकिन, पुलिस ने उसको वहां से लौटा दिया। इसके बाद पंकज ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से तीन हवाई फायरिंग की, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. इसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। प्रसाशन की ओर से सिटी डीसीपी सोनम कुमार ने बताया कि, इस मामले में ताज की सुरक्षा में तैनात सब इंस्पेक्टर राजन सिंह की ओर से हवाई फायरिंग व गाली गलौज की धारा में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस मामले में पंकज सिंह का नाम सबसे ऊपर है. सोमवार रात को लखनऊ से लाने के बाद उससे पूछताछ की गई तो उसने फायरिंग की कोई स्पष्ट वजह नहीं बताई। उसने कहा मन किया तो कर दिया।


Comment As:

Comment (0)