
फिल्म सैयारा के बाद 'Mahavatara Narasimha' ने शुरू की जबरदस्त कमाई, जानिए फिल्म की कमाई
Lucknow Desk: फिल्म सैयारा का खुमार अभी भी फैन्स के दिलों पर छाया हुआ है। फिल्म ने 10 दिनों में लगभग 250 करोड़ का कलेक्शन पार कर दिया है। सैयारा के बॉक्स ऑफिस तूफान के बीच एक एनिमेशन फिल्म ने कमाल कर दिया है। 25 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म 'Mahavatara Narasimha' की चर्चा भी जोरों पर है। दरअसल, 'Mahavatara Narasimha' एक एनिमेटेड फिल्म है, जो पौराणिक कथाओं पर आधारित है। यह फिल्म 25 जुलाई को उतना अच्छा कलेक्शन नहीं कर पाई, जितना धांसू कलेक्शन यह फिल्म अब कर रही है।
फिल्म 'Mahavatara Narasimha' ने अब तक 7.5 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है। इतना ही नहीं यहां तक बताया जा रहा है कि ये फिल्म भारत की पहली एनिमेशन हिट फिल्म होने वाली है।
फिल्म की कहानी क्या है?
दरअसल, फिल्म की कहानी एक भारतीय पौराणिक कथा पर आधारित है, जिसमें हिण्याकश्यप नाम का राजा राक्षस का रूप रख लेता है। जब वह कठोर तपस्या कर के अनोखे वरदान मांगता है। अमरता को हासिल करना चाहता है। तभी प्रह्लाद का जन्म होता है। उसे वह भक्ति की तरफ मोड़ने का प्रयास करते हैं, लेकिन राक्षस बना राजा उल्टा प्रह्लाद की यातनाएं देने लगता है। फिर भगवान विष्णु को नरसिम्हा का अवतार लेना पड़ता है। होलिका दहन की कहानी भी इसी पौराणिक कथा से जुड़ी है। फिल्म पूरी तरह एनिमेटेड है। फिल्म को अश्निन कुमार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी जयापूरण दास, अश्निन कुमार और रुद्र प्रताप घोष ने लिखी है।
बॉक्स ऑफिस पर हुई अच्छी कमाई
बता दें, फिल्म 'Mahavatara Narasimha' ने बॉक्स ऑफिस पर 7.5 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है। 'Mahavatara Narasimha' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताएं तो इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 1.40 करोड़ रुपए का कारोबार किया था, वहीं दूसरे दिन कलेक्शन में उछाल आया। फिल्म ने दूसरे दिन 3.50 करोड़ का कोरबार किया। वहीं तीसरे दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया। फिल्म ने तीसरे दिन 6.58 करोड़ कलेक्शन किया।
इसके साथ ही 'Mahavatara Narasimha' को आईएमडीबी पर भी अच्छी रेटिंग मिली है। फिल्म ने अब तक आईएमडीबी पर 10 में से 9.8 रेटिंग मिली है।