Breaking News:
Raja Raghuvanshi Murder Case

Raja Raghuvanshi Murder Case : मेघालय में मर्डर और गाजीपुर में 'सरेंडर', सोनम ने उगला सच !

सोनम रघुवंशी के नाम से अब तक आप सभी वाकिफ हो गए हैं...वो गाजीपुर से गिरफ्तार की गई है. इस मामले में कई अहम सुराग भी निकल कर सामने आ रहे जानकारियां सामने आ रही है। बता दे की राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम के साथ 20 मई को हनीमून मनाने मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग गए. 22 मई को अचानक दोनों गायब हो गए. 10 दिन बाद 2 जून को सर्च ऑपरेशन के दौरान मेघालय पुलिस ने राजा रघुवंशी का शव बरामद किया। वहीं इसके 6 दिन बाद 8 जून को सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने सरेंडर किया। अब घटना स्थल मेघालय से इतनी दूर यूपी में सोनम के सरेंडर को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. सवाल ये कि पति की हत्या की आरोपी होने के बाद भी और दो राज्यों की पुलिस की खोजबीन के बीच सोनम गाजीपुर कैसे पहुंच गई? सूत्रों के मुताबिक पुलिस पूछताछ में सोनम ने बताया है कि उसके पति की अज्ञात लोगों ने हत्या की है और उसका तो अपहरण कर लिया गया था। उसने पुलिस को ये भी बताया कि पति की हत्या के बाद बदमाशों ने मुझे अगवा किया, मुझे ड्रग्स दिया गया और एक कमरे में बंद कर दिया. बाद में कार में बैठाकर एक ढाबे पर छोड़ दिया। इधर 'सोनम के सरेंडर' को लेकर मेघालय पुलिस, उत्तर प्रदेश पुलिस और मध्य प्रदेश पुलिस ने बयान दिया है। शिलांग के पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने कहा कि ये एक तथ्य है कि उसने उत्तर प्रदेश में ढाबे से फोन कर अपने रिश्तेदारों को बुलाया था, लेकिन यह सब छापेमारी के बाद हुआ। अगर आप इसे तार्किक रूप से देखें, तो इतने दिनों तक वो बाहर नहीं आई थी, लेकिन जैसे ही उसके दोस्त राज कुशवाहा और अन्य आरोपियों को पकड़ा गया, तो अचानक वह सामने आ गई। ये अपने आप में सब कुछ कहता है। मेघालय पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोनम के परिवार को शायद पता था कि सोनम जीवित है,  सोनम का भाई गोविंद जो पिछले कुछ दिनों से शिलांग में था, वह भी हर दिन होटल बदल रहा था, इन सभी को जांच के दायरे में लाया जाएगा। 

वहीं, यूपी पुलिस का कहना है कि सोनम का आत्मसमर्पण कई राज्यों की जांच के दबाव का ही नतीजा है. गाजीपुर एसपी इराज राजा ने बताया है कि उन्हें मध्य प्रदेश पुलिस से सूचना मिली कि सोनम नाम की महिला वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर काशी ढाबा पर मौजूद है. हम मौके पर पहुंचे और उसे बरामद किया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और फिर गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर में ले जाया गया। हम मध्य प्रदेश पुलिस और मेघालय पुलिस के संपर्क में हैं। वे आगे की जांच करेंगे. सोनम ने अपने परिवार के सदस्यों से भी बात की, जिन्होंने मध्य प्रदेश पुलिस को सूचित किया। उत्तर प्रदेश एडीजी अमिताभ यश ने कहा कि 'सोनम ने खुद अपने परिजनों को फोन करके बताया कि वह बनारस गाजीपुर मुख्य मार्ग के पास स्थित काशी ढाबा पर है। यह जानकारी उसके परिजनों ने इंदौर पुलिस को दी। इंदौर पुलिस ने तुरंत यूपी पुलिस को सूचित किया, फिर गाजीपुर पुलिस ने उसे करीब साढ़े तीन बजे लोकेशन से बरामद कर। मेडिकल जांच कराने के बाद वन स्टॉप सेंटर पर रखा गया। इसके बाद मेघालय पुलिस और इंदौर पुलिस को सूचना दी गई। बहरहाल सच्चाई क्या है। इस बारे में पुलिस लगातार पूछताछ कर रही। क्योकि राजा रघुवंशी मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे है। क्योकि सोनम का खुद से सरेडर करना वो भी तब जब पहेला आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया। उसके बाद सोनम का अचानक आना कई तरीके के सवाल खड़ा कर रहा है। देखना होगा इस मामले पर और क्या - क्या खुलासे होते हैं।


Comment As:

Comment (0)