Breaking News:
Ajit Doval

किस पर भड़के Ajit Doval ?, बोले- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत को नुकसान हुआ तो फोटो दिखाइए

Lucknow Desk: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ Operation Sindoor चलाया। जिसमें कई आतंकियों के ठिकाने को तबाह कर दिया गया। जिसके बाद से विपक्ष लगातार सवाल उठा रहे थे। कई बार विपक्ष को भारतीय सैनिकों ने जवाब दिया। इस मामले पर एक बार फिर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) Ajit Doval ने बयान दिया है।

IIT मद्रास में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) Ajit Doval ने कहा कि Operation Sindoor 23 मिनट का था और इसमें भारत को इस ऑपरेशन के दौरान कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। उन्होंने आगे कहा कि Operation Sindoor को लेकर मीडिया ने झूठी खबरें फैलाई गई। मुझे एक तस्वीर भी दिखा दीजिए जिसमें भारत को नुकसान पहुंचा हो।

स्वदेशी तकनीक पर किया गर्व: Ajit Doval

Ajit Doval ने कहा कि टेक्नोलॉजी और वॉरफेयर के बीच संबंध हमेशा महत्वपूर्ण रहता है। हमें ऑपरेशन सिंदूर पर नाज है। हमें गर्व है कि इस ऑपरेशन के दौरान हमने स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया।

वहीं आगे उन्होंने बताया कि हमने सीमापार पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर हमले का फैसला किया था। इसमें सीमावर्ती इलाकों का एक भी ठिकाना नहीं था। हमारे सभी निशाने सटीक रहे और हमने सिर्फ आतंकी ठिकानों को नेस्तानाबूद किया।

विदेशी मीडिया पर डोभाल का निशाना

इस दौरान विदेशी मीडिया पर निशाना साधते हुए Ajit Doval ने कहा कि उन्होंने कई चीजें कईं और उन्होंने कुछ चुनिंदा तस्वीरों को आधार बनाकर पाकिस्तान के 13 एअरबेस को लेकर कई बातें कहीं। लेकिन 10 मई से पहले और इसके बाद पाकिस्तान के 13 एअरबेस की सैटलाइट तस्वीरें देखें, सब साफ हो जाएगा।

7 मई की रात भारत ने चलाया Operation Sindoor

बता दें, 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 7 मई की रात Operation Sindoor चलाया था। इसके तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए और उसे तबाह कर दिया। इसके बाद भारत की कार्रवाई से बौखलाकर पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों और नागरिक ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। ड्रोन और मिसाइल के जरिए हमले की कोशिश की थी। हालांकि, भारतीय डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के हमलों को नाकाम कर दिया था।


Comment As:

Comment (0)