
जन्माष्टमी पर बार बाला का अश्लील डांस, मचा हड़कप
Lucknow Desk : बीते शनिवार को जन्मष्टमी का पर्व मनाया गया था। जिसके चलते चौरों तरफ हलचल थी। इसके लिए शासन और पुलिस मुख्यालय से सभी थानों में शांतिपूर्व जन्माष्टमी मनाने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन दलापुर थाना परिसर में अश्लील नृत्य का आयोजन किया गया, जिसके चलते कोतवाल अरविंद पांडेय को पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दूसरी तरफ निरीक्षक अरविंद कुमार ने इस बारे में पूछे जाने पर खुद को निर्दोष बताया। कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम भक्तिभाव के साथ पूरी शालीनता से चल रहा था। वह श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर पूजन-अर्चन में व्यस्त हो गए। इसी दौरान किसी ने उक्त गीत बजवा दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जौनपुर पुलिस की किरकिरी होने लगी। इस घटना के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। स्थानीय नागरिकों ने भी इस घटना की निंदा की है और कहा है कि पुलिस को इस प्रकार की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखनी चाहिए। उन्होंने मांग की है कि ऐसे आयोजनों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस विभाग में अनुशासन बनाए रखना आवश्यक है और किसी भी प्रकार की लापरवाही को सहन नहीं किया जाएगा।