Breaking News:
Namaz Controversy

Meerut में सड़कों पर नमाज पढ़ना पड़ेगा भारी, Jayant Chaudhary ने उठाया सवाल

Lucknow Desk: उत्तर प्रदेश में ईद की नमाज को लेकर प्रशासन ने सख्त कदम उठाने का फैसला लिया है। मेरठ पुलिस ने इसको लेकर फरमान भी जारी किया है। इस दौरान प्रशासन ने कहा है कि ईद की नमाज सड़कों पर अदा नहीं की जाएगी। अगर ऐसा कोई करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। इसके साथ ही उसका पासपोर्ट भी रद्द हो जाएगा। मेरठ पुलिस के इस फरमान पर केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने निशाना साधा और इसी आलोचना की है।

जयंत चौधरी ने किया पोस्ट

मेरठ पुलिस के इस फैसले पर केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, Policing Towards Orwellian1984!। बता दें, जयंत चौधरी का यह पोस्ट मशहूर लेखक जॉर्ज ऑरवेल के उपन्यास 1984 की ओर इशारा करती है, जिसमें एक ऐसी सरकार का जिक्र है जो नागरिकों की गतिविधि पर नजर रखती है और उनकी स्वतंत्रता को सीमित करती है। जयंत चौधरी के इस बयान से साफ है कि वो प्रशासन की इस सख्ती को लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ मानते हैं।

ईद के मौके पर सुरक्षा बलों की तैनाती

इस बार ईद के मौके पर ईदगाह जैसे प्रमुख स्थानों पर किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए प्रशासन ने उन स्थानों पर PAC, RAF और अर्धसैनिक बलों की तैनाती करने का फैसला लिया है। ताकि कानून व्यवस्था में कोई दिक्कत नहीं हो। इसके साथ ही ड्रोन और वीडियो कैमरों से भी उन स्थानों की निगरानी की जाएगी। वहीं निर्देश में यह भी कहा गया है कि सार्वजनिक स्थानों पर कोई भी धार्मिक प्रार्थना नहीं की जाएगी।

पासपोर्ट रद्द करने की चेतावनी

वहीं इस फैसले में मेरठ पुलिस ने यह भी कहा है कि जो लोग कानून का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ FIR दर्ज होगी। इतना ही नहीं, ऐसे लोगों का नाम रिकॉर्ड में शामिल किया जाएगा, जिससे भविष्य में उसका विदेश यात्रा के लिए पासपोर्ट नहीं बनेगा। इसके साथ ही जिसका पासपोर्ट है उसका रद्द भी किया जा सकता है। इसका असर उनकी मक्का और मदीना यात्रा पर भी पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें:- Agra में सपा सांसद के घर पर करणी सेना ने किया हमला, पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प


Comment As:

Comment (0)