
CEC Gyanesh Kumar के खिलाफ महाभियोग लाएगा विपक्ष!, Mallikarjun Kharge की अध्यक्षता में फैसला
Lucknow Desk: बिहार चुनाव से पहले SIR का बड़ा मुद्दा गर्माया है। SIR के मुद्दे पर एक तरफ विपक्ष लगातार चुनाव आयोग और BJP पर हमले कर रहा है, तो वहीं दूसरी ओर चुनाव आयोग की तरफ कांग्रेस पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। इस बीच विपक्षी दल यानी INDIA गठबंधन मुख्य चुनाव आयुक्त Gyanesh Kumar के खिलाफ महाभियोग का नोटिस दे सकता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विपक्षी गठबंधन ने CEC Gyanesh Kumar के खिलाफ महाभियोग का नोटिस देने का फैसला किया है। विपक्ष ने SIR और कथित वोट चोरी के खिलाफ कई दिनों से चला आ रहा विरोध तेज कर दिया है।
Mallikarjun Kharge की अध्यक्षता में लिया गया फैसला
बता दें, Gyanesh Kumar के खिलाफ महाभियोग लाने का निर्णय राज्यसभा में नेता प्रतिविपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया। इस बैठक में विपक्षी दलों के कई नेताओं ने भाग लिया। इस दौरान चर्चा की कि कैसे मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने रविवार को प्रेस वार्ता को संबोधित किया और उनके द्वारा उठाए गए किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया।
दिल्ली में मुख्य निर्वाचन आयुक्त Gyanesh Kumar ने की प्रेस वार्ता
गौरतलब है कि विपक्षी दलों के कुछ सांसद CEC Gyanesh Kumar के खिलाफ महाभियोग का नोटिस देने की योजना बना रहे हैं और इसकी रूपरेखा जल्द ही तय की जाएगी।
दरअसल, बीते रविवार को दिल्ली में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त Gyanesh Kumar ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण का उद्देश्य मतदाता सूचियों में सभी खामियों को दूर करना है और यह गंभीर चिंता का विषय है कि कुछ दल इसके बारे में गलत सूचना फैला रहे हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने दोहरे मतदान और ‘वोट चोरी’ के आरोपों को ‘निराधार’ बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि सभी हितधारक पारदर्शी तरीके से विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को सफल बनाने के लिए काम कर रहे हैं।
बिहार में SIR के नाम पर ‘खुलेआम वोट चोरी’ : राहुल गांधी
वहीं बिहार के सासाराम से शुरू हुई अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, निर्वाचन आयोग BJP के साथ मिलकर बिहार में SIR के नाम पर ‘खुलेआम वोट चोरी’ कर रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें निर्वाचन आयोग के अधिकारियों पर भरोसा नहीं है। जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने यह भी कहा कि ‘वोट चोरी’ का पर्दाफाश करने वाली उनकी प्रेस वार्ता के बाद उनसे हलफनामा दाखिल करने के लिए कहा गया था, लेकिन BJP नेता अनुराग ठाकुर जिन्होंने अपनी प्रेस वार्ता में इसी तरह के दावे किए थे ,उनसे ऐसी कोई मांग नहीं की गई।