Breaking News:
PM Modi

जापान और चीन जाएंगे PM Modi, जिनपिंग करेंगे स्वागत

Lucknow Desk: PM नरेंद्र मोदी 29 अगस्त से जापान और चीन दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण पर 31 अगस्त और 1 सितंबर को शंघाई सहयोग परिषद SCO के राष्ट्राध्यक्षों की 25वीं बैठक के लिए चीन के तियानजिन जाएंगे। चीन में होने वाले शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी के साथ-साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी शामिल होंगे। इस शिखर सम्मेलन से ठीक पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग बड़ा बयान दिया। उन्होंने मंगलवार को कहा, रूस और चीन के संबंध दुनिया में सबसे ज्यादा स्थिर हैं।

PM मोदी चीन में करेंगे द्विपक्षीय बैठक

तियानजिन में 31 अगस्त की शाम स्वागत भोज होगा और शिखर सम्मेलन 1 सितंबर को आयोजित होगा। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान कई द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।

जिनपिंग खुद पीएम मोदी और पुतिन का करेंगे स्वागत

मिली जानकारी के अनुसार, जिनपिंग खुद पीएम मोदी और पुतिन का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। अमेरिका और भारत के बीच तनाव की स्थिति है। ऐसे में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भारत के रूस से तेल खरीदने से दिक्कत है। इसी वजह से ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ भी लगा दिया है। इस मसले पर रूस ने कहा था कि ट्रंप का भारत पर टैरिफ लगाना गलत है।

चीन से पहले जापान यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी

बता दें, पीएम मोदी 28 अगस्त से 1 सितंबर तक जापान और चीन की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी पहले जापान में 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद चीन में शंघाई सहयोग परिषद (SCO) की 25वीं बैठक में शामिल होंगे।


Comment As:

Comment (0)