
Pakistan : पाकिस्तानियों के सोशल मीडिया अकाउंट रहेंगे ब्लॉक !
Lucknow Desk : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच ओर ज्यादा तनाव बढ़ गया हैं। इसी बीच भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान की कई प्रमुख हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है। एक दिन पहले ही ये प्रतिबंध हटाए गए थे। पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के अलावा हनिया आमिर, माहिरा खान, और फवाद खान जैसी पाकिस्तान की कई मशहूर हस्तियों के इंस्टाग्राम और X प्रोफाइल को आज फिर से भारत में रोक दिया गया है. अब इनके पोस्ट दिखाई नहीं दे रहे हैं। हालांकि इस पूरे मामले को लेकर अब तक सरकार की ओर से किसी भी तरह का बयान जारी नहीं किया गया है। दरअसल 2 जुलाई को सबा कमर, मावरा होकैन, शाहिद अफरीदी, अहद रजा मीर जैसे कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंटस भारत में दिखाई देने लगे थे. इतना ही नहीं कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल जैसे हम टीवी, ARY डिजिटल और हर परल जियो का भी भारत में एक्सेस होने लगा था। हालांकि, आज सुबह यूजर्स ने जब इंस्टाग्राम पर पाकिस्तानी हस्तियों के प्रोफाइल सर्च की तो उन्हें पॉप-अप के जरिए मैसेज आने लगा कि ‘भारत में यह अकाउंट उपलब्ध नहीं है. ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने इस कंटेंट पर रोक लगाने लिए कानूनी अनुरोध का अनुपालन किया है। सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फिर से बैन करने के संबंध में सरकार द्वारा अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। इससे पहले सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने प्रतिबंध के बावजूद भारत में पाकिस्तानी चैनलों और सेलिब्रिटी खातों के फिर से दिखने तथा फिर अचानक से गायब होने पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।