Tv 24 Network: Best News Channel in India
CM Yogi ने पाकिस्तान को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- पाकिस्तान में घुसकर सिंध प्रांत को अपना बनाएगा भारत
Monday, 09 Oct 2023 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा बयान दिया है। ये बयान योगी आदित्यनाथ ने तब दिया है जब लखनऊ में सिंधी समाज के एक कार्यक्रम चल रहा था। योगी ने सिंध प्रांत को पाकिस्तान से वापस लेने की बात कही है। CM योगी कहा है कि जिस तरह से 500 साल बाद जब श्री राम जन्मभूमि वापस मिल सकती है, तो भारत सिंध प्रांत को भी वापस ले सकता है।

आखिर कैसे छिड़ गई सिंध वाली बात?

बता दे कि 8 अक्टूबर यानी रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिंधी समाज के अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब देश का बंटवारा हुआ तो लाखों लोगों का कत्लेआम हुआ। भारत का एक बड़ा क्षेत्र पाकिस्तान बन गया। सिंधी समुदाय को सबसे ज्यादा कष्ट हुआ क्योंकि उन्हें अपनी मातृभूमि छोड़नी पड़ी। विभाजन की त्रासदी का खामियाजा आज भी हमें आतंकवाद के रूप में भुगतना पड़ रहा है।

राज्य सरकार की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने दो दिवसीय राष्ट्रीय सिंधी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 500 साल बाद अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है। जनवरी में प्रधानमंत्री द्वारा रामलला को पुनः अपने मंदिर में विराजमान कराया जाएगा। अगर 500 सालों के बाद श्री राम जन्मभूमि वापस ली जा सकती है तो कोई कारण नहीं कि हम सिंधु पाकिस्तान से वापस ना ले पाएं। हमें देश की एकता और अखंडता से खिलवाड़ करने वाले को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार रहना चाहिए। सिंधी समुदाय भारत के सनातन धर्म का अभिन्न अंग है। कठिन परिस्थितियों में भी समाज अपने प्रयासों से आगे बढ़ा है। इसने शून्य से शिखर तक कैसे पहुंचा जाए, इसका उदाहरण पेश किया है।

अयोध्या में सरयू तट पर बना अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय

जानकारी के अनुसार, बता दें कि यहां स्थित रामकथा संग्रहालय अब श्रीराम ट्रस्ट के अधीन काम करेगा। यूपी सरकार के संस्कृति विभाग और श्रीराम ट्रस्ट के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होने के बाद ट्रस्ट को संग्रहालय हैंडओवर हो जाएगा। अनेक महत्वपूर्ण पुरावशेषों और वस्तुओं को संग्रहित करने वाले राम कथा संग्रहालय के श्रीराम ट्रस्ट को सौंपे जाने पर योगी कैबिनेट की मुहर पहले ही लग चुकी है। औपचारिक समझौते के जरिए इसकी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

अयोध्या में सरयू तट पर बना अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय और आर्ट गैलरी रामनगरी के सबसे महत्वपूर्ण स्थलों में से एक है। लखनऊ में समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया जाएगा। ये हस्ताक्षर लखनऊ में राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की मौजूदगी में किए जाएंगे। यूपी सरकार की ओर से पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह और मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र मौजूद रहेंगे। सीएम योगी द्वारा पाकिस्तान को लेकर दिए बयान पर सियासी जंग शुरु हो गई है।