Tv 24 Network: Best News Channel in India
B J P : आरपीआई आठवले गुट में भाजपा के प्रति नाराजगी के सुर
Wednesday, 01 Nov 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : भले ही बीजेपी का आरपीआई आठवले गुट के साथ गठबंधन है, लेकिन ठाणे जिले में बीजेपी के द्वारा आठवले गुट के कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं मिल रहा है। कार्यक्रमों में आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की तस्वीर भी नहीं लगाई जाती, ऐसा आरोप आठवले गुट के राष्ट्रीय सचिव दयाल बहादुरे ने बीजेपी पर लगाया। बतादें कि आरपीआई आठवले गुट ने मुंबई से सटे कल्याण के अत्रे रंगमंदिर में कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया। बैठक में बीजेपी की सहयोगी दल आरपीआई ने भाजपा के खिलाफ नाराजगी के सुर बुलंद किए।

भाजपा के कार्यक्रमों का करेंगे बहिष्कार-

इस कार्यकर्ता बैठक में राष्ट्रीय सचिव दयाल बहादुरे ने आरोप लगाया कि आरपीआई और बीजेपी पिछले नौ-दस साल से गठबंधन में हैं, लेकिन बीजेपी ने सत्ता में भागीदारी नहीं दी है। बीजेपी के कार्यक्रमों में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की फोटो तक नहीं लगाई जाती, और कार्यकर्ताओं से लेकर पदाधिकारियों को नहीं बुलाया जाता। गठबंधन होने के बावजूद भी आठवले गुट के कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान नहीं दिया जाता। अब से यदि बीजेपी सम्मान नहीं देगी तो भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रमों का बहिष्कार करने की चेतावनी बहादुरे ने दी। 

चुनाव में बीजेपी के खिलाफ काम करने की दी चेतावनी- 

आगे बोलते हुए बहादुरे ने मांग की है कि आगामी लोकसभा, विधानसभा और नगर निगम चुनाव में आठवले गुट के कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाए, और उन्हें चुनकर लाने में सहायता करें। अगर मौका नहीं दिया गया तो वे भाजपा के साथ गठबंधन से बाहर हो जाएंगे। इतना ही नहीं उन्होंने साफ शब्दों में भाजपा को चेतावनी दे दी कि वे चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के विरोध में काम करेंगे।