Tv 24 Network: Best News Channel in India
Hacked Account : ब्राजील के PM की पत्नी Elon Musk से भिड़ीं, पत्नी का हुआ अकाउंट हैक
Thursday, 21 Dec 2023 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : सोशल मीडिया पर लगातार ऐसी खबरें लगातार सुनाने को मिलती है की अकाउंट हैक हो रहे है। वहीं इस बार ब्राजील की प्रथम महिला और राष्ट्रपति लूला सिल्वा की पत्नी रोसांगेला 'जांजा' लूला दा सिल्वा और दिग्गज कारोबारी एलन मस्क के बीच जुबानी जंग छिड़ती दिख रही है। जांजा ने मस्क की सोशल मीडिया कंपनी एक्स पर केस करने की धमकी दी है। पिछले हफ्ते हैक हुए अपने एक्स एकाउंट को लेकर एलन मस्क से भिड़ गईं। उनका अकाउंट में 11 दिसंबर को हैक हुआ था। ये घटना ब्राजील में राष्ट्रीय सुर्खियां बन गई थी। हैकर ने हैक किए अकाउंट की प्रोफाइल पर राष्ट्रपति के लिए भद्दी तस्वीरें और अपमानजनक पोस्ट किए। उनके 1.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

11 दिसंबर को हुआ था हैक
57 वर्षीय रोसांगेला सिल्वा का एक्स खाता 11 दिसंबर को हैक किया गया था। उनके खाते से उनका और उनके पति राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा का मजाक उड़ाते हुए कई अपमानजनक पोस्ट किए गए थे। ब्राजील पुलिस फिलहाल इसकी जांच कर रही है। जांजा ने कहा कि मस्क इस घटना को नजरअंदाज कर रहे हैं। यह केवल मेरे साथ ही नहीं हुआ है बल्कि हर दिन हजारों महिलाओं के साथ होता है।

कंपनी का दोष नहींः मस्क
एलोन मस्क ने बुधवार को कहा कि उनकी कंपनी पर कोई दोष नहीं है। कानूनी खतरे का उल्लेख करने वाले एक अकाउंट का जवाब देते हुए उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, किसी ने उसके ईमेल पासवर्ड का अनुमान कैसे लगाया तो यह हमारी जिम्मेदारी कैसे है। जंजा ने प्रतिक्रिया को मस्क की Symptomatic के रूप में वर्गीकृत किया, जो नियमित रूप से वेबसाइट पर आलोचकों के साथ टकराव करते हैं।