Tv 24 Network: Best News Channel in India
Delhi Air Pollution: प्रदूषण से दिल्ली की जनता परेशान, बहुत खराब श्रेणी में AQI
Saturday, 09 Nov 2024 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आज सुबह भी दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' दर्ज की गई है। अधिकांश इलाकों में एक्यूआई लेवल 300 से ऊपर 400 के बीच में बना हुआ है। जो प्रदूषण की 'गंभीर' श्रेणी है। अलीपुर में 356, आनंद विहार में 351, आया नगर में 343, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 348, द्वारका सेक्टर 8 में 341, आईजीआई एयरपोर्ट में 326, आईटीओ में 328 और जहांगीरपुरी में 370 एक्यूआई दर्ज किया गया है। जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 195, गुरुग्राम में 294, गाजियाबाद में 294, ग्रेटर नोएडा में 259 और नोएडा में 229 एक्यूआई बना हुआ है।

दिल्ली-एनसीआर में कैसा है मौसम?

वहीं आज दिल्ली-एनसीआर के मौसम की बात करें तो मौसम साफ रहेगा। इसके साथ ही प्रदूषण की वजह से सुबह के समय धुध की चादर देखने को मिली है। राजधानी का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। सोमवार को दिल्ली का अधिकतम 31 तापमान डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान डिग्री 18 सेल्सियस रहने की संभावना है।

वहीं आज नोएडा का अधिकतम 30 तापमान डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान डिग्री 16 रिकॉर्ड किया जा सकता है। इसके अलावा गाजियाबाद का रविवार को अधिकतम 30 तापमान डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान डिग्री 19 रहने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि 15 नवंबर के बाद दिल्ली-एनसीआर के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। हालांकि, सर्दी दिसंबर के महीने में ही दस्तक देगी।