Tv 24 Network: Best News Channel in India
Siddharth Kaul Retirement : सिद्धार्थ कौल ने 34 साल में भारतीय क्रिकेट को कहा अलविदा
Thursday, 28 Nov 2024 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Siddharth Kaul Retirement : भारतीय तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने महज 34 साल कि उम्र में भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। कौल ने अपने घरेलु क्रिकेट की शुरुआत आज से 17 साल पहले मोहाली के मैदान पर की थी। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय टीम के लिए भी 3 टी20 और इतने ही वनडे मुकाबले भी खेले हैं। उन्होंने अपने सन्यास कि जानकारी इनस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरीए दी।

उन्होनें कहा बचपन में जब पंजाब के मैदानों पर क्रिकेट खेलता था। तब सिर्फ एक सपना था। भारतीय टीम के लिए खेलना, जो कि भगवान की कृपा से 2018 में पूरा हो गया। जब मैनें टी20 में भारतीय टीम द्वारा 75 नंबर जबकि वनडे में 221 नंबर कैप प्राप्त की। उन्होंने लिखा अब समय आ गया है, मेरे भारतीय क्रिकेट के बारे में फैसला लेने का और सन्यास की घोषणा करने का।

क्या रहीं बड़ी उपलब्धियां ?

सिद्धार्थ कौल कि कुछ प्रमुख उपलब्धियों की बात कि जाए तो वह 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में अंडर19 वर्ल्डकप जीतने वाली टीम का एक अभिन्न अंग थे। साथ ही पंजाब कि व्हाइट बॉल क्रिकेट का बहुत सालों से एक अहम हिस्सा रहे हैं। जिसके बीच में 2023-24 में पंजाब को सैयद मुशताक अली ट्रॉफी खिताब दिलाने में भी एक अहम भुमिका निभाई है। जिसमें वह 10 मैचों में 16 विकेट अपने नाम करते हैं साथ ही अपनी टीम के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहते हैं। तो वहीं कौल पिछले साल खेली गयी विजय हजारे ट्रॉफी में भी अपनी टीम के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

आईपीएल में मचाई धूम

कौल भले ही इंटरनैशनल क्रिकेट ज्यादा न खेले हों पर आईपीएल में लगातार नजर आते रहे हैं। जिसमें उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए कुल 55 मुकाबले खेले हैं। जहां पर हैदराबाद के लिए खेलते हुए 2017-18 के सीजन में 37 विकेट इनके नाम होते हैं।