Tv 24 Network: Best News Channel in India
Lucknow News: लखनऊ के होटल में 5 लोगों की मौत पर बड़ा खुलासा, आरोपी ने वीडियो किया जारी
Wednesday, 01 Jan 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow News:  नए साल के जश्न के मौके पर लखनऊ से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, लखनऊ के नाका थानाक्षेत्र के एक होटल में मां और चार बहनों की हत्या हो गई। ये हत्या बेटे अरशद ने किया है। आखिर मां और बहनों को मौत के घाट क्यों उतारा उसका खुलासा नहीं हो पाया है? मिली जानकारी के लिए अनुसार, अरशद का परिवार आगरा का रहने वाला था। ये लोग लखनऊ के बजट होटल शरणजीत में रुके हुए थे। मौका देखते ही अरशद और उसके पिता ने मां और चार बहनों को मौत के घाट उतार दिया। उसने उनका गला और नसें काट दी है।

पुलिस के सामने हत्या का कबूलनामा

हत्या के बाद अरशद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के सामने अरशद ने कबूल किया है कि वो चार बहनों और मां की हत्या की है। इसके साथ उसने ये भी बताया कि वह मोहल्ले वाले उसको परेशान कर रहे थे। इसको डर था कि अगर इसे कुछ हो गया तो इनकी मां और बहनों का क्या होगा, इसीलिए उसने सभी को मार डाला। इस वारदात को अंजाम देने में उसके पिता ने भी मदद की। पिता मौके से फरार हो गया है। अरशद ने पुलिस को बताया कि पिता आत्मदाह करने गए हैं।

आरोपी अरशद ने वीडियो जारी कर हत्या की बताई वजह

सोशल मीडिया पर आरोपी अरशद की एक वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में वह कह रहा है, मैं अपने पूरे परिवार के साथ लाचारी और निराशा में यह कदम उठाने के लिए मजबूर हूं। जब पुलिस को यह वीडियो मिलेगा, तब तक मैं अपनी बहनों और खुद को मार चुका होऊंगा। मैं अनुरोध करता हूं कि पुलिस हमारे मोहल्ले के लोगों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराए जिसने उसके घर पर कब्जा किया है। मैंने आवाज उठाई लेकिन किसी ने नहीं सुनी। 10 दिनों से हम फुटपाथ पर सोने को मजबूर हैं।