Tv 24 Network: Best News Channel in India
Eden Garden IPL 2025: IPL की शुरुवात पर बारिश का खतरा क्या रद्द होगा RCB vs KKR  ?
Thursday, 20 Mar 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

IPL 2025 को शुरु होने में अब 24 घंटे से भी कम समय बचा हुआ है। जहां पर पहले दिन यानी कल कोलकाता के ईडन गार्डेन में 5 बजे से ओपनिंग सेरेमनी का आयोदन किया जाएगा। तो वहीं इसके बाद 7.30 बजे से मुकाबले की शुरुवात होगी। पर कोलकाता में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश ओपनिंग सेरेमनी और मुकाबले दोनों का मजा किरकिरा कर सकती है।

मैच के दिन भी होगी बारिश होगी बारिश ?

बारिश कि बात करें तो पिछले कुछ दिनों से कोलकाता में बारिश लगातार हो रही है। वहीं इसके बाद मुकाबले के दिन भी अगर वेदर फॉरकास्ट कि मानी जाए तो बारिश केकेआर हैं। जहां पर माना जा रहा है कि घने बादल सुबह से ही रहेंगे जबकि सुबह 9 बजे हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है। वहीं शाम को मुकाबले के समय बारिश के आसार 40 प्रतिशत के साथ कुछ कम जरूर हैं। पर वह तो मुकाबले के समय ही पता चलेगा कि उस समय होती है या नहीं। साथ ही बताते चलें की अगर 40 प्रतिशत बारिश के आसार हैं मुकाबले के बीच तो मैच शायद हो जाए पर ओवर में कटौती हे सकती है। अगर मैच के बीच बारिश का खलल पड़ता है।

फैन्स और ऑर्गनाइजर कर रहे मैच की आशा

आईपीएल की शुरुवात फैंस एक पावरफुल मुकाबले के साथ होते हुए देखना चाहते हैं। साथ ओपनिंग सेरेमनी पर ऑर्गनाइजर भी पूरी तैयारी पूरी कर चुके हैं। यही कारण है कि फैंस मैच के दिन बारिश तो बिल्कुल भी नहीं चाह रहे होंगे। वह भी तब जब यह आईपीएल का पहला मुकबला हो जिसमें ओपनिंग सेरेमनी के साथ बॉलीवुड का तड़का भी लगना हो।