Tv 24 Network: Best News Channel in India
Banaskantha में पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 12 मजदूरों की दर्दनाक मौत
Monday, 31 Mar 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: गुजरात के Banaskantha जिले के डीसा स्थित धुनवा रोड पर एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस घटना में 5 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 7 मजदूरों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उन्होंने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस तरह हादसे में 12 मजदूरों की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, आग की घटना बॉयलर फटने के कारण हुई है। आग लगने के बाद फायर टेंडर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी। वहीं कई मजदूरों के फंसे होने का आशंका जताई जा रही है।

वहीं मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के बाद कई विस्फोट हुए। जिसके वजह से डीसा कस्बे के पास स्थित फैक्ट्री के कुछ हिस्से ढह गए। वहीं मलबे में कई मजदूर फंसे गए।

डीसा ग्रामीण पुलिस थाने के निरीक्षक विजय चौधरी ने बताया कि डीसा नगर पालिका के अग्निशमनकर्मी मलबे में फंसे मजदूरों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं घटनास्थल बचाव कार्य में कोई कमी नहीं की जा रही है।

वहीं बनासकांठा कलेक्टर मिहिर पटेल ने बताया कि आज सुबह हमें डीसा के औद्योगिक क्षेत्र में एक बड़े विस्फोट की सूचना मिली। अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। उन्होंने तब घटना स्थल पर सात मजदूरों की मौत की बात कही थी। हालांकि, अब यह आंकड़ा बढ़ गया है।

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है की धमाका इतना जबरदस्त था की फैक्ट्री के कई पार्ट्स दूर जाकर गिरे है। वहीं आसपास की दुकाने भी थर्रा गई। धमाके की वजह से कई दुकानों के सामान भी इधर- उधर गिर गया।

यह भी पढ़ें:- Jharkhand में बड़ा रेल हादसा, कैसे आमने-सामने आई 2 मालगाड़ी ?