Tv 24 Network: Best News Channel in India
Ruturaj Gaikwad MS DHONI एक बार फिर से बने CSK के कप्तान , चोटिल ऋतुराज हुए बाहर।
Thursday, 10 Apr 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

MS DHONI CAPTAINCY : एम एस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के रूप में फिर से वापस आ गए हैं. आईपीएल सीजन 18 में पांच बार की चैंपियन टीम CSK  के बचे हुए मैचों की कप्तानी करते दिखाई देंगे माही (MS Dhoni). CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को कोहनी में फ्रैक्चर के चलते IPL से बाहर होना पड़ा जो की टीम के लिए एक बहुत बड़ा झटका है । CSK के हेड कोच स्टेफीन फ्लेमिंग ने इस बात की पुष्टि की है कि धोनी आगे के मैचों में करेंगे कप्तानी। जो टीम टूर्नामेंट में संघर्ष कर रही है अब उस टीम का नेतृत्व करने उतरेंगे 43 वर्षीय धोनी जो नेतृत्व के दबाव से अनजान नहीं हैं उनकी  कप्तानी में  टीम ने 5 बार आईपीएल खिताब जीता  हैं और CSK की टीम आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है ।

Jofra Archer की गेंद पर लगी गायकवाड़ को चोट 

आईपीएल के एक मैच के दौरान जोफ्रा आर्चर की शॉर्ट गेंद उनके कोहनी पर लगी , जिसके परिणामस्वरूप उनकी कोहनी में हेयरलाइन फ्रैक्चर आ गया और उनका आईपीएल 2025  का कारवां यहीं समाप्त हो गया। 

27 वर्षीय गायकवाड़ ने आईपीएल के सीजन 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभाली थी , जो फ्रैंचाइज़ी के लिए नेतृत्व में एक बदलाव का प्रतीक था।

 अब देखना ये होगा कि धोनी के नेतृत्व में क्या चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन करेगी और क्या कमबैक करेगी टीम ?