Tv 24 Network: Best News Channel in India
Seema Haider को 'सीमा हैदर' कहने पर भड़के वकील AK सिंह, वीडियो हुआ वायरल
Friday, 02 May 2025 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: नेपाल के रास्ते भारत आई पाकिस्तानी Seema Haider का वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता हैं। इसी बीच Seema Haider और उनके वकील AK सिंह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सीमा के वकील AK सिंह एक पत्रकार को कहते हैं कि वो सीमा को "सीमा हैदर" कहकर संबोधित नहीं करें, उन्हें सीमा मीणा कहे।

सीमा को पाकिस्तान भेजने की मांग!

जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान से भारत आई Seema Haider सुर्खियों में है। एक तरफ जहां सीमा हैदर चुप्पी साध रखी है, तो वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया पर सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजने की मांग कर रहे है।

इसी बीच एक पत्रकार Seema Haider का इंटरव्यू लेने आती है। जहां वो सीमा हैदर कहकर सीमा को संबोधित करती है, जिस पर सीमा के वकील AK सिंह का पारा चढ़ जाता है और वो पत्रकार पर नाराज़ हो जाते हैं। पत्रकार से कहते हैं कि वो सीमा को "सीमा हैदर" कहकर संबोधित नहीं करें, उन्हें सीमा मीणा कहे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Seema Haider कहने पर भड़के वकील एपी सिंह

वीडियो में वकील AK सिंह ने पत्रकार को टोकते हुए कहते हैं कि सीमा को "सीमा हैदर" न कहा जाए। इस पर सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब खुद सीमा को इस नाम से कोई आपत्ति नहीं है, तो वकील साहब को इससे इतनी परेशानी क्यों हो रही है। वकील के भड़कने का वीडियो हो रहा वायरल।

Seema Haider के पहले पति गुलाम हैदर के भारतीय वकील मोमीन खान ने सीमा पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए भारत सरकार से मांग की है कि उसे तुरंत पाकिस्तान वापस भेज देना चाहिए।

सीमा के पहले पति ने सीमा को पाकिस्तान भेजने की मांग

मोमीन खान ने यूट्यूब पर लाइव आकर कहा कि सीमा हैदर ने लिखी- लिखाई स्क्रिप्ट के जरिए विक्टिम कार्ड खेलती रही है। सीमा हैदर भारत के लिए खतरनाक है। भारत की सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा है, नासूर है। उसको जितनी जल्दी हो भारत से डिपार्ट किया जाए या उसकी जमानत खारिज करवाकर जेल में रखा जाए। भारत की सुरक्षा के लिए यह बहुत बड़ा कदम होगा। वहीं बच्चों का जिक्र करते हुए कहा कि अदालत से 2024 में ही आदेश यूपी सरकार को जा चुका है। यूपी सरकार उस आदेश को लागू करते हुए बच्चों को डिपोर्ट कराए।

जांच में लापरवाही का आरोप

बता दें, मोमीन खान ने सीमा हैदर के मामले की जांच में लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच एसएचओ जेवर की ओर से की जा रही है, जबकि सीमा के वकील AK सिंह झूठा दावा करते हैं कि इस मामले की जांच एटीएस के पास है। खान ने आगे कहा कि नो तो नेपाल जाकर जांच की गई और ना ही उन बस ड्राइवर कंडक्टर से पूछताछ की गई जो इन्हें लेकर आया था।