Tv 24 Network: Best News Channel in India
Agra : नगीना सांसद चंद्रशेखर को आया गुस्सा किया बड़ा ऐलान !
Sunday, 25 May 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : एक बार फिर बाबा साहब भीम राव अंबेडकर और भगवान बुद्ध का अपनाम करने का मामला सामने आया है । जिसके बाद सियासत तेज हो गई हैं । बता दें की एक अस्पताल के चौकीदार ने ही मालिक डॉक्टर से बदला लेने के लिए बुद्ध और अंबेडकर की फोटो लगी टाइल्स खरीदी और फर्श पर लगाकर खंडित कर दिया । फिर भीम आर्मी को सूचना दे दी । जिसके बाद इस मामले के सामने आने पर बहुजन समाज पार्टी से लेकर आजाद समाज पार्टी, भीम आर्मी तक ने हंगामा किया।

 बता दें की इस मामले में खूब हंगामा मचने के बाद पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आगरा के एत्मादपुर का निवासी राकेश नाम का शख्स एक सरकार नर्सिंग अस्पताल में काम करता है। हॉस्पिटल मालिक डॉक्टर देवाशीष भट्टाचार्य से उसका पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। राकेश ने अंबेडकर के चित्र वाली दो टाइल्स खरीदी और अस्पताल के फर्श पर लगा दी। फिर दोनों टाइल्स तोड़कर भीम आर्मी को सूचना दे दी। भीम आर्मी ने हंगामा कर दिया। जांच हुई तो राकेश मास्टरमाइंड निकला।

जिसके बाद आजाद समाज पार्टी का रविवार को अस्तित्व बचाओ, भाई चारा बनाओ प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आगरा के सूर सदन सभागार में हुआ। जिसमें नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने शिरकत की। इस दौरान आजाद ने दो दिन पहले हुई घटना को लेकर पुलिस को चेतावनी दी कि जिन्होंने हमारे कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और साथियों से बदसलूकी की है । मैं उस सम्मानित पुलिस अधिकारी से कहना चाहता हूं कि जिस जातीय घमंड में यह काम किया गया है, हम उसका हिसाब लेंगे।

मीडिया से रूबरू होने पर सांसद चंद्रशेखर ने फर्श पर बाबा साहब और भगवान बुद्ध के चित्र लगाने की साजिश के सवाल पर कहा कि भीम आर्मी के कार्यकर्ता ने साजिश रची, ये सरासर झूठ है । सरकार जब पुलिस पर दबाव डालती है तो इस तरह के काम होते हैं । यदि पुलिस के पास कोई सबूत है तो वह सार्वजनिक करे । कोई षड्यंत्र नहीं चलेगा. बाबा साहब का अपमान करने वालों पर कार्रवाई करने पड़ेगी। जिन पुलिसकर्मियों ने गरीब कमजोरों पर लातें चलाने का, थप्पड़ चलाने का काम किया, उन पर कार्रवाई करनी पड़ेगी । इसको लेकर बहुत जल्द ही लखनऊ में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। हम सरकार को बताएंगे कि आत्मसम्मान की लड़ाई कैसे लड़ी जाती है।