Tv 24 Network: Best News Channel in India
Delhi-NCR समेत इन राज्यों में 3 दिनों तक आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट
Tuesday, 03 Jun 2025 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: जून का महीना शुरू हो रहा है। महीने की शुरुआत गर्मी से राहत हुई है। देश के कई राज्यों में आंधी, तूफान और बारिश का सिलसिला जारी हो गया है। वहीं भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वोत्तर राज्यों में अगले 2 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही Delhi-NCR, यूपी, राजस्थान के भी कई इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

देश के राज्यों में बारिश का सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए Delhi-NCR में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही आंधी, बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। बता दें, दिल्ली में सोमवार (2 जून) को अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस रहा था, जो इस मौसम के औसत तापमान से 3.9 डिग्री सेल्सियस कम था। IMD के मुताबिक, Delhi और आसपास के इलाकों में 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

UP में कैसा रहेगा मौसम?

उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना जता गई है। 3 जून को पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में तेज आंधी, गरज-चमक और बारिश के आसार है। इसके अलावा 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। बांदा, चित्रकूट, बलिया, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर समेत कई इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं।

पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

वहीं पूर्वोत्तर राज्यों की कर लेते हैं, जहां बाढ़ और बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक पूर्वोत्तर राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इसे देखते हुए NDRF, पुलिस, सेना समेत कई एजेंसी अलर्ट मोड़ पर भी रखा गया है।

इन जगहों पर भी सकती है बारिश

इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में भी आज गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। वहीं, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और  कर्नाटक के कई इलाकों में हल्की हल्की हो सकती है। वहीं देश के पहाड़ी राज्यों में जैसे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।