Tv 24 Network: Best News Channel in India
शहाबुद्दीन के गढ़ में PM Modi की धमाकेदार होगी एंट्री, जनसभा को करेंगे संबोधित
Thursday, 05 Jun 2025 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए PM Modi एक बार फिर बिहार दौरा करेंगे। दरअसल, चुनावी साल में ताबड़तोड़ PM Modi का बिहार दौरा हो रहा है। पिछले दिनों वह पटना गए थे, इस मौके पर उन्होंने बिहारवासियों को कई सौगातें भी दी थी। ऐसे में एक बार फिर 20 जून को PM Modi का बिहार दौरा होने वाला है। वहीं, इस बार PM Modi का दौरा बेहद ही खास माना जा रहा है, क्योंकि इस बार PM Modi आरजेडी सुप्रीमो के बेहद खास रहे शहाबुद्दीन के गढ़ सिवान जाएंगे। 20 जून को सिवान में PM Modi बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसकी तैयारियां अभी से शुरू हो गई है।

20 जून को बिहार जाएंगे PM Modi

PM Modi के 20 जून को बिहार दौरा की जानकारी बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष Dilip Jaiswal ने दी है। उन्होंने बताया कि PM Modi के सिवान जिले में बड़ी जनसभा की तैयारी बीजेपी के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से जोर-शोर से की जा रही है। कहा जा रहा है कि, इस दौरान NDA की ओर से एकजुटता दिखाने की कोशिश की जाएगी। इसके मौके पर PM Modi करोड़ों की योजनाओं का तोहफा भी बिहारवासियों को दे सकते हैं।

इस दौरे से पहले 2 दौरा कर चुके हैं PM Modi

बता दें, इससे पहले PM Modi का बिहार दौरा दो दिनों 29 और 30 मई को हुआ थाष पिछले बार उन्होंने 29 मई को भव्य रोड शो किया था। इसके साथ ही पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन और बिहटा में बनने वाले एयरपोर्ट का भी शिलान्यास किया था। इतना ही नहीं, उन्होंने बीजेपी के नेताओं के साथ अहम बैठक भी की थी। इसके अलावा 30 जून को बिक्रमगंज में उन्होंने करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास करने के बाद बड़ी जनसभा को संबोधित भी किया था। इस जनसभा में PM Modi ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा किया था।

Dilip Jaiswal ने विपक्ष पर साधा निशाना

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष Dilip Jaiswal ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, संपूर्ण क्रांति के महानायक प्रकाश नारायण जी का आज वर्ष गांठ है। कांग्रेस के नेता लोकतंत्र की बात करते हैं, इनको चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए। थोड़ा सा कांग्रेसियों में लाज शर्म बची है तो उसको याद करना चाहिए कि, देश के अंदर संपूर्ण क्रांति का आह्वान जयप्रकाश नारायण ने किया था। कांग्रेसी ने उसका चीर हरण किया। कांग्रेस ने पचासों बार आपातकाल इस देश में लगाया है। लेकिन, देश की जनता जाग चुकी है, इसलिए सवा साल के कांग्रेस का पतन हो गया।