Tv 24 Network: Best News Channel in India
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से जुड़ेंगे अंतरिक्ष यात्री Shubhanshu Shukla, 10 जून को भरेंगे उड़ान
Friday, 06 Jun 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: भारत के अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन Shubhanshu Shukla जल्द ही इतिहास रचने वाले हैं। Shubhanshu Shukla को ISS के लिए Axiom Mission 4 का पायलट नियुक्त किया गया है। वह 11 जून 2025 को दोपहर 12:30 बजे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन यानी ISS से जुड़ेंगे। Shubhanshu Shukla की टीम 10 जून को अमेरिका के नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से अंतरिक्ष की सैर पर निकलेंगे।

10 जून को किया जाएगा लॉन्च

बता दें, पहले यह लॉन्चिंग 8 जून को होनी थी, लेकिन मौसम की खराबी के कारण और स्पेसक्राफ्ट की अंतिम तैयारियों की वजह से 10 जून को शिफ्ट कर दिया गया। वहीं इस मिशन की कमान नासा की पूर्व अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन संभाल रही हैं, जो Shubhanshu Shukla की भूमिका में हैं। उनके साथ पोलैंड के स्लावोज़ उज़नांस्की-विश्निव्स्की और हंगरी के टिबोर कपु भी मिशन एक्सपर्ट के तौर पर शामिल हैं।

नासा और SpaceX की टीमों ने कहा कि यह बदलाव मौसम की भविष्यवाणी और फाल्कन 9 रॉकेट व ड्रैगन अंतरिक्ष यान की परिवहन प्रक्रिया को ध्यान में रखकर किया गया है। 10 जून को लॉन्च किया जाएगा और 11 जून को 12:30 बजे ISS से जोड़ा जाएगा।

SpaceX का 53वां ड्रैगन मिशन

यह SpaceX का 53वां ड्रैगन मिशन होने वाला है। यह मिशन भारत और नासा के बीच साझेदारी का हिस्सा है, जिसकी घोषणा PM Modi ने 2023 में अमेरिका दौरे के दौरान की थी। भारत ने इस मिशन पर अब तक 548 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, जिसमें Shubhanshu Shukla और उनके बैकअप ग्रुप कैप्टन प्रशांत नायर की ट्रेनिंग भी शामिल है। दरअसल, Shubhanshu Shukla भारत के गगनयान प्रोग्राम के 4 अंतरिक्ष यात्री उम्मीदवारों में से एक हैं। जो अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचने के बाद Shubhanshu 7 वैज्ञानिक प्रयोग करेंगे, जिसे भारतीय शैक्षणिक संस्थानों ने तैयार किया है।

मिशन को लेकर क्या बोले Shubhanshu Shukla?

ग्रुप कैप्टन Shubhanshu Shukla ने गुरुवार को कहा कि वह 'भारतवासियों' के साथ अपने अनुभव साझा करने के लिए उत्सुक हैं। शुक्ला ने कहा कि वह अपने अंतरिक्ष यान पर देश का प्रतिनिधित्व करने वाली कुछ चीजें ले जाने की योजना बना रहे हैं और वह ऑर्बिटल लैब में योगासन करने की भी उम्मीद कर रहे हैं। Shukla ने कहा कि मिशन पर वह जो इंडियन फूड लेकर जाएंगे, उसे अपने साथियों को भी खिलाएंगे।

यह भी पढ़ें:- गाजा में 1 पैक Parle-G की कीमत 2300 रुपए, बाप-बेटी की Viral Video देख हो जाएंगे भावुक