Tv 24 Network: Best News Channel in India
अंतरिक्ष में जाने के लिए करना होगा Shubhanshu Shukla को इंतजार, चौथी बार टली Axiom-4 मिशन की लॉन्चिंग
Tuesday, 10 Jun 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: भारतीय अंतरिक्ष यात्री Shubhanshu Shukla को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) ले जाने वाले एक्सिओम स्पेस के मिशन Axiom-4 मिशन को एक बार फिर स्थगित कर दिया गया है। बता दें, यह मिशन आज बुधवार की शाम को लॉन्च किया जाना था, लेकिन फाल्कन-9 रॉकेट में तकनीकी खराबी के कारण इस प्रक्षेपण को रोक दिया गया है। इसकी जानकारी खुद इसरो ने एक्स पर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, अंतरिक्ष यात्री SpaceX के जिस फाल्कन-9 रॉकेट में बैठकर जाने वाले थे, उसमें ऑक्सीजन लीकेज यानी रिसाव की समस्या पाई गई है। जिसके बाद उसको ठीक करने के लिए इंजीनियरों ने समय मांगा है।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी ISRO ने जानकारी देते हुए कहा कि फाल्कन 9 लॉन्च व्हीकल के बूस्टर चरण के प्रदर्शन को वेरिफाई करने के लिए लॉन्च पैड पर सात सेकंड का गर्म परीक्षण किया गया था। परीक्षण के दौरान प्रोपल्शन बे में LOX रिसाव का पता चला है। ISRO टीम द्वारा Axiom और SpaceX के विशेषज्ञों के साथ इस विषय पर चर्चा के आधार पर रिसाव को ठीक करने और लॉन्च के लिए मंजूरी देने से पहले आवश्यक सत्यापन परीक्षण करने का निर्णय लिया गया है। इसलिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर पहली भारतीय गगनयात्री भेजने के लिए 11 जून 2025 को प्रस्तावित Axiom 04 का प्रक्षेपण यानी लॉन्चिंग स्थगित कर दिया गया है।

Shubhanshu Shukla बनाएंगे इतिहास

Axiom-4 मिशन भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन Shubhanshu Shukla को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन ले जाएगा। आपको बता दें, इससे पहले सोवियत संघ के इंटरकोस्मोस कार्यक्रम के हिस्से के रूप में भारत के अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा आठ दिनों तक पृथ्वी का चक्कर लगाए थे। वहीं अब शुभांशु शुक्ला इतिहास बनाने वाले हैं, वो अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बनने के लिए तैयार हैं। उससे भी खास बात कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाने वाले पहले अंतरिक्ष यात्री बनेंगे।