Tv 24 Network: Best News Channel in India
Ahmedabad : जिस बिल्डिंग में प्लेन गिरा उसमें 60 डॉक्टर खा रहे थे खाना,जले मिले शव
Thursday, 12 Jun 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : गुजरात के अहमदाबाद में हुए दर्दनाक प्लेन क्रैश ने बहुत गहरे जख्म दिए हैं। एयर इंडिया क लंदन की फ्लाइट में मौजूद 242 लोगों में जहां एक यात्री को छोड़कर सभी की मौत हो गई तो वहीं दूसरी तरफ AI-171 फ्लाइट के बोइंग ड्रीमलाइनर एयरक्राफ्ट के मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के मेस की बिल्डिंग टकराने से हादसा और बड़ा हो गया। बता दे की एमबीबीएस के कम से कम पांच छात्रों, एक PG Resident डॉक्टर और एक सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टर की पत्नी की मौत हो गई, जबकि 60 से अधिक मेडिकल छात्र घायल हो गए। अखिल भारतीय चिकित्सा संघ  ने यह जानकारी दी। एफएआईएमए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. दिव्यांश सिंह ने कहा कि दुर्घटनास्थल पर तलाशी अभियान अभी भी जारी है और मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. उन्होंने कहा, ‘‘जो शव बरामद हुए हैं, वे पूरी तरह जले हुए हैं। बता दे की ये जो हादसा हुआ है ये बेहद दर्दनाक हुआ है और इसने पूरे देश में डर का मौहाल पैदा कर दिया है। बता दे की लंदन जाने वाला बोइंग 787-8 विमान सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसके बाद वह आग का गोला बन गया। इस हादसे दीव के एक यात्री को छोड़कर सभी की मौत हो गई। देर गृह मंत्री अमित शाह ने सिविल अस्पताल में घायलों से मुलाकात करने के बाद एक उच्च स्तरीय बैठक ली। मेडिकल कॉलेज के मेस की बिल्डिंग से जब एआई 171 क फ्लाइट टकराई तो उस वक्त पर लंच चल रहा था। हॉस्टल के मेस में इंटर्न डॉक्टरों, छात्रों और दूसरे स्टॉफ की आवाजाही थी। जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार अहमदाबाद एयरपोर्ट के रनवे संख्या 23 से टेक ऑफ के तुरंत बाद विमान एक बड़ी ट्रेजेडी में बदल गया। अगले एक मिनट में ही ब्लास्ट हो गया। विमान एयरपोर्ट के पास स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज की मेस की बिल्डिंग से टकराया। जिसमें एमबीबीएस के कम से कम पांच छात्रों, एक PG Resident डॉक्टर और एक सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टर की पत्नी की मौत हो गई, जबकि 60 से अधिक मेडिकल छात्र घायल हो गए। अखिल भारतीय चिकित्सा संघ  ने यह जानकारी दी।