Tv 24 Network: Best News Channel in India
स्कूटी पर स्टंट करता दिखा युवक, वायरल VIDEO
Sunday, 29 Jun 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है। केवल कुछ व्यूज और फोलोवर्स के लिए इंसान अपनी जान जोखिम में डाल देता हैं। लेकिन वो बात पहले किसी को समझ नहीं आती हैं। जब कोई दिक्कत हो जाती है। तब बात समझ आती हैं। इस बीच एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। उसमें नजर आता है कि एक बंदा स्कूटी पर स्टंट मार रहा है। वीडियो में आप देख सकते है कि दिखता है । एक इंसान स्कूटी की सीट पर पालथी मारकर बैठा हुआ है। उसने एक हाथ को तो पीछे कर लिया है और दूसरे हाथ को भी हवा में उठाया हुआ है। मतलब वो स्कूटी का हैंडल पकड़े बिना ही अपनी स्कूटी चला रहा है। इतना ही नहीं वो स्कूटी को लहराते हुए भी नजर आ रहा है। उसे अपनी या फिर किसी दूसरे की कोई परवाह नहीं है कि अगर स्कूटी लहराने से फिसल गई तो कुछ भी हो सकता है। कार में जाते कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है। बता दें कि ये वीडियों नागपुर का बताया जा रहा है। नागपुर के LIC चौक से ऑटोमोटिव फ्लाईओवर पर वीडियों बनाया गया हैं। इस तरह से वीडियों बनाना गलत हैं। क्योंकि इस तरह से लापरवाही से स्कूटी चलाना अपने साथ ही साथ दूसरों की जान को भी खतरे में डाल सकता है। अभी इस मामले में पुलिस या फिर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।