Tv 24 Network: Best News Channel in India
Shefali Jariwala : शेफाली की मौत पर हुआ बड़ा खुलासा !
Monday, 30 Jun 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला को लेकर रोज - रोज नए - नए खुलास हो रहें हैं। किसी को भी नहीं था कि इतनी फिट एक्ट्रेस इस दुनियों को अलविदा कहे देगी। बता दें की 42 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने दुनिया को अलविदा कह दिया। हालांकि, शुरुआती जांच में बताया गया कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई है। लेकिन, जब से उनके एंटी एजिंग ट्रीटमेंट की बात सामने आई है, तब से इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है।  इसी बीच एक्ट्रेस की दोस्त पूजा घई ने शेफाली की डेथ पर बात करते हुए, उनके IV ड्रिप लेने की बात का खुलासा किया है। शेफाली जरीवाला की मौत के बाद कूपर अस्पताल में उनकी बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था, हालांकि अभी तक रिपोर्ट सामने नहीं आई है। जांच में ये शक जताया जा रहा है कि एक्ट्रेस की एंटी एजिंग ट्रीटमेंट उनकी मौत की बड़ी वजह हो सकता है, लेकिन अभी इसकी कोई भी पुष्टि नहीं हुई है।  अब इस मामले में एक्ट्रेस पूजा घई ने बात की है। पूजा शेफाली की बहुत करीबी दोस्त हैं. हालांकि, उन्होंने हाल ही में विटामिन सी ड्रिप लेने की बात का खुलासा किया है। बता दे की  शेफाली जरीवाला ने साल 2000 की शुरुआत में रीमिक्स वीडियो कांटा लगा में काम किया थी।  इसी सॉन्ग से वो काफी मशहूर हो गईं थीं।  जिससे उन्हें कांटा लगा गर्ल का उपनाम तक मिल गया था। बाद में वो सलमान खान की फिल्म मुझसे शादी करोगी में भी दिखाई दी थीं।  इसके अलावा उन्होंने नच बलिए और बिग बॉस 13 जैसे रियलिटी शो का भी वो हिस्सा बनी थीं।  बिगबॉस 13 ने भी उन्हें काफी शोहरत और फैंस का प्यार दिया था.शेफाली जरीवाला का जन्म गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था। बता दे कि शेफाली जरीवाला काफी फिट थीं और रोजाना जिम किया करती थीं। शेफाली अक्सर ही अपनी फिटनेस की तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर करती थीं। शेफाली की तमाम फिटनेस के बाद भी उनकी असमय मौत हुई। महज 42 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाली शेफाली की मौत की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को सन्न कर दिया है। फिल्मी सितारों ने शेफाली के निधन पर दुख जताया है। मीका सिंह समेत तमाम फिल्मी सितारों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इसकी खबर शेयर की है और शेफाली को श्रद्धांजलि दी है।