Tv 24 Network: Best News Channel in India
Ind vs Ban: भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज पर खतरा! BCCI को नहीं मिली NOC
Monday, 30 Jun 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

अगस्त में भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली वनडे और टी20 श्रंखला अब अधर में फंसती हुई नजर आ रही है। जिसकी जानकारी बीसीबी के अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम ने खुद दी उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) बांग्लादेश के खिलाफ आगामी सफेद गेंद की श्रृंखला पर अपनी सरकार के फैसले का इंतजार कर रहा है। बता दें कि बांग्लादेश को 17 अगस्त से तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों के लिए भारत की मेजबानी करनी है, लेकिन मौजूदा राजनीतिक स्थिति को देखते हुए ऐसा होना बेहद असंभव लग रहा है।

क्या बोले अमिनुल इस्लाम? 

बीसीबी अध्यक्ष ने कहा कि भले ही वे अगस्त में भारत की मेजबानी न कर पाएं, लेकिन उन्हें आने वाले दिनों में क्रिकेट के दिग्गजों की मेजबानी करने की उम्मीद है। सोमवार (30 जून) को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में आयोजित 19वीं बोर्ड मीटिंग के बाद अमीनुल ने मीडिया से कहा, "बीसीसीआई के साथ हमारी सकारात्मक चर्चा चल रही है।" उन्होंने कहा, "यह अगस्त या सितंबर में (भारत की मेजबानी) करने जैसा नहीं है, हम चर्चा कर रहे हैं कि हम सीरीज कैसे आयोजित कर सकते हैं और अगर हम अभी इसकी मेजबानी नहीं कर सकते हैं तो हम इसे किसी अन्य संभावित समय पर आयोजित करेंगे। वे (बीसीसीआई) सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं।

क्या है शेड्यूल?

श्रंखला के आ चुके शेड्यूल की बात करें तो पहले वनडे 17 अगस्त को खेला जाएगा। वहीं इसके बाद दूसरा वनडे 20 जून जबकि तीसरा 23 तारीख को खेला जाएगा। वहीं इसके बाद तीन टी20 मुकाबले 26, 29 और 31 जून को खेला जाएगा।