Tv 24 Network: Best News Channel in India
Indore : सोनम रघुवंशी की हुई थी दूसरी शादी, 23 मई को राजा की हत्या !
Tuesday, 01 Jul 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि ये कहानी खत्म नहीं होगी। जिस तरह रोज नए - नए राज खुल रहे है। बता दे कि इस मामले में पुलिस अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। फिर भी पुलिस इस केस में उन सारे सबूतों की तलाश में हैं जुटी है जो इस केस को और मजबूत बना सकते हैं। लेकिन इस बीच एक और बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने दो मंगलसूत्र बरामद किए हैं जो सोनम के बताए जा रहे हैं। मंगलसूत्र के सामने आने से मामला और ज्यादा सुलाझ गया है। अब मंगलसू्त्र के आने से कई सवाल खड़े हो गए हैं। कहा जा रहा है कि क्या राजा के अलावा सोनम ने किसी और से भी शादी की थी? अगर एक मंगलसूत्र राजा के नाम का है तो दूसरा किसका है?इस तरीके सवाल चारों तरफ गूंज रहे हैं। लोगों का ऐसा कहना है कि क्या सोनम ने दूसरा शादी की थी या इसके परिवार वाले कुछ छुपा रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को ये दोनों मंगलसूत्र उस फ्लैट से मिले जहां राजा की हत्या के बाद सोनम छिपी हुई थी। बताया जा रहा है कि इनमें से एक मंगलसूत्र वो था जो राजा ने पहनाया था जबकि दूसरा राज ने दिया था। मेघालय में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी की 23 मई को साजिशन हत्या में शामिल होने के आरोप में उनकी पत्नी सोनम के अलावा उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह और कुशवाह के तीन दोस्तों-विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। हत्याकांड के सबूत छिपाने और मिटाने के आरोप में रियल एस्टेट कारोबारी जेम्स समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मेघालय पुलिस मामले की जांच के लिए जेम्स को मध्यप्रदेश लेकर आई है।