Lucknow Desk : बिहार चुनाव अब नजदीक है, जिससे पहले नेताओं का राजनीतिक पाला बदलना भी शुरू हो गया है। लोगों की आवाज उठाने वाले यूट्यूबर से नेता बने मनीष कश्यप ने हाल ही भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ दिया है। मनीष कश्यप अब प्रशांत किशोर की जन सुराज के साथ जुड़ चुके हैं। बता दे कि 7 जुलाई 2025 को उनकी औपचारिक एंट्री जन सुराज पार्टी में होगी। न सुराज में शामिल होने की पुष्टि सोशल मीडिया के माध्यम से की। पीके से मुलाकात के दौरान उन्होंने संविधान की प्रति भेंट की और कहा, मैं नया बिहार बनाने का भागीदार बन रहा हूं। बता दें कि मनीष कश्यप अपने यूट्यूब चैनल ‘सच तक’ के जरिए 8.75 मिलियन फॉलोअर्स के साथ बिहार में लोकप्रिय हैं। अब संभावना जताई जा रही है कि 2025 के विधानसभा चुनाव में चनपटिया सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। आपको बता दे कि प्रशांत किशोर से मिलने के बाद मनीष कश्यप ने अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि लिखा है. जिसमें उन्होंने अपनी भावना व्यक्त करते हुए लिखा, जन सुराज के सूत्रधार और बिहार का भविष्य संवारने की दृढ़ इच्छाशक्ति रखने वाले प्रशांत किशोर जी को आज मैंने भारतीय संविधान भेंट की। मुझे पूर्ण विश्वास है कि बिहार में संविधान की रक्षा और उसके मूल्यों की पुनः स्थापना तभी संभव है, जब बिहारी न केवल बिहार में, बल्कि देश-विदेश में भी सुरक्षित और सम्मानित होंगे और इस संकल्प को साकार करने के लिए प्रशांत किशोर जी पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।