Lucknow Desk : यूट्यूबर से नेता बने मनीष कश्यप ने कभी बीजेपी के साथ कदम मिलाए थे, लेकिन अब प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी का दामन थामने जा रहे हैं। मनीष कश्यप बिहार से जुड़े मुद्दों पर वीडियो बनाकर वे मशहूर हुए थे। पुणे से इंजीनियरिंग करने वाले मनीष कश्यप ने कुछ समय नौकरी करने के बाद बिहार के लोगों की समस्याओं को अपने वीडियो के ज़रिए उजागर करना शुरू कर दिया। उनके एक वीडियो को लेकर तमिलनाडु पुलिस ने उनके खिलाफ़ मामला दर्ज किया था। इस मामले में उन्हें गिरफ़्तार किया गया और कई महीनों तक जेल में रहना पड़ा। बाहर आने के बाद वे बीजेपी में शामिल हो गए, लेकिन हाल ही में उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया और जन सुराज में शामिल हो गए। कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव में जन सुराज की पार्टी से चुनाव लड़ सकते हैं। इस बीच मनीष कश्यप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मनीष कश्यप एक वीडियो में एक लड़की पर चिल्लाते नजर आ रहे हैं। लड़की उनसे मदद मांगती है, लेकिन मनीष कश्यप जोर से चिल्लाते हुए कहते हैं कि – जाओ विधायक और सांसद के पैर पकड़ो। वायरल वीडियो में मनीष कश्यप महिला पर चिल्लाते हुए कह रहे हैं कि आप अपने स्थानीय सांसद के पैर क्यों नहीं पकड़तीं? मेरे पैर क्यों पकड़ रही हैं? वह महिला से कह रहे हैं कि आपको मनीष कश्यप से उम्मीद है और जाति के नाम पर विधायक को वोट देती हैं। हम कुछ नहीं सुनेंगे। आपको अच्छा लगे या न लगे, विधायक, सांसद के पैर जाकर पकड़ो। इस दौरान महिला उनके सामने हाथ जोड़कर खड़ी रही। हालांकि, मनीष कश्यप ने अपनी मजबूरी का हवाला देते हुए मदद करने से इनकार कर दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल हो गया हैं और इस वीडियो को लेकर लोग दो गुटों में बंट गए हैं कोई मनीष का समर्थन कर रहा है, तो कोई लड़की के साथ सहानुभूति जता रहा है। लेकिन आपको क्या लगता हैं मनीष कश्यप का यह बर्ताव सही था? बता दें, मनीष कश्यप का असली नाम त्रिपुरारी तिवारी है। वह एक यूट्यूबर थे और समाजसेवी के तौर पर जाने जाते हैं।