Tv 24 Network: Best News Channel in India
MLC: मैक्सवल ने गेंद से बिखेरा जादू! टीम टॉप 2 की ओर, ऑर्कस की बढ़ी मुशकिलें
Friday, 04 Jul 2025 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

ग्लेन मैक्सवेल (3-12), सौरभ नेत्रवलकर (3-13) और जैक एडवर्ड्स (3-19) की शानदार गेंदबाजी के दम पर वाशिंगटन फ्रीडम ने सिएटल ऑर्कस पर एक बड़ी जीत मिली और शीर्ष दो में जगह बनाने के लिए अपनी दावा और मजबूत कर लिया। बता दें कि यह शानदार जीत वशिंगटन को उसी दिन मिली, जब साथी दावेदार टेक्सास सुपर किंग्स को हार का सामना का करना पड़ा था। जिससे फ्रीडम ने उन्हें दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया। बताते चलें कि ऑर्कस के लिए चीजें कहीं अधिक खराब हैं, जो छह अंकों पर बने हुए हैं, जो पांचवें स्थान पर मौजूद एमआई न्यूयॉर्क से केवल दो अंक आगे हैं।

बिगाड़ दिया पिछला मोमेंटम

पिछले तीन मैचों में शिमरॉन हेटमायर द्वारा दिए गए सभी मोमेंटम को ऑर्कस ने जल्दी ही बर्बाद कर दिया, क्योंकि नेत्रवलकर ने खेल की पहली गेंद पर ही विकेट लेकर शुरुआत की। नेत्रवलकर और मैक्सवेल ने चार-चार ओवर में 3
3 विकेट चटकाए। जहां पर छठे ओवर में हेटमायर भी इस मुकाबले में जल्दी आउट हो गए। वहीं गेंदबाजी में मैक्सवेल ने अपना तीसरा ओवर लेकर ऑर्कस को 19/5 पर ला दिया। इस बार वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने कोई कमाल नहीं किया, क्योंकि नौवें ओवर में एडवर्ड्स ने उन्हें सिर्फ पांच रन पर कैच आउट करा दिया। हेनरिक क्लासेन ने एक छोर से संघर्ष किया, लेकिन दूसरे छोर पर उनके पास बल्लेबाजी के लिए साथी नहीं बचे। वे 18वें ओवर में 39 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट होने वाले आखिरी विकेट थे, जबकि बाकी 10 बल्लेबाजों ने सिंगल-डिजिट स्कोर बनाया। इस तरह 18वें ओवर में ऑर्कस सिर्फ 82 रन पर आउट हो गए, जो एमएलसी इतिहास में उनका तीसरा सबसे कम स्कोर था।

कैसा रहा वशिंगटन का चेज

इसके बाद रचिन रवींद्र ने तेजी से रन जुटाने का इरादा बनाया और शुरुआती तीन ओवरों में गेराल्ड कोएट्जी, हरमीत सिंह और सिकंदर रजा की गेंदों पर धमाल मचा दिया। रजा ने मिच ओवेन को आउट करके जवाबी हमला किया, लेकिन इस शाम ऑर्कस के लिए कोई भी खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई। कोएट्जी के अगले ओवर में रवींद्र को आरोन जोन्स ने कवर पर और फिर रजा ने अगले ओवर में अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर दिया। पावरप्ले के अंत तक फ्रीडम का स्कोर 50/1 था और टीम लक्ष्य के आधे से अधिक हिस्से तक पहुंच चुकी थी। इसके बाद मुख्तार अहमद और रविन्द्र ने आठवें ओवर में कोएट्जी को 16 रन जड़कर पारी को और तेज कर दिया। नौवें ओवर में जेसी सिंह ने रविन्द्र को आउट कर दिया लेकिन ठीक सात गेंद बाद लक्ष्य हासिल कर लिया गया।