Lucknow Desk: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि 15 फुट का लंबा एक अजगर को बच्चों ने खिलौना बना लिया है। बच्चे जूलूस के रुप में अजगर को गोद में उठाकर ले जा रहे है। वायरल वीडियो बुलंदशहर के जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव शेखूपुर रौरा का बताया जा रहा है। बच्चे जान जोखिम में डालकर तीन किलोमीटर तक अजगर को गोद में लेकर स्टेट हाईवे पर पैदल चल रहे है। इस दौरान कई लोग अजगर के साथ सैल्फी भी ले रहे हैं। हालांकि Tv24 Network इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
दरअसल, बुलंदशहर में 15 फुट का विशालकाय अजगर निकला। अजगर से डरने की बजाय ग्रामीणों और बच्चों ने हाथ से पकड़ लिया। बच्चे उस अजगर को खिलौने जैसा समझ कर उसके साथ खेल रहे थे, हर कोई हाथों में अजगर पकड़ रहा था तो कोई सेल्फी। रोड पर लेकर बच्चे अजगर को ऐसे लेके घूम रहे हैं जैसे उन्हें कोई नया किस्म का खिलौना मिल गया है। बच्चों में डर नाम की कोई चीज नहीं दिख रहे हैं। जिसका वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है।
वन विभाग को नहीं मिली खबर
मिली जानकारी के अनुसार, बच्चे काफी देर तक अजगर को लेकर सड़क पर घूमते रहे। तीन किमी तक बच्चे अजगर के साथ चलते रहे और अपना वीडियो बनाते रहे। रास्ते में जिस किसी की नजर इस पर पड़ी वह भौचक्का रह गया। सबसे बड़ी बात यह है कि किसी ने भी इसकी सूचना पुलिस या वन विभाग को नहीं दी, बल्कि कुछ समय बाद बच्चों ने ही अजगर को जंगल में छोड़ दिया। यानी इस पूरे घटनाक्रम की वन विभाग के अधिकारियों को भनक तक नहीं लगी।